पश्चिम बंगाल में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता पर हमला हुआ। पीड़ित वीर बहादुर सिंह सरकारी शिक्षक हैं और आरएसएस से जुड़े हैं। सोमवार (दिसंबर 2, 2019) को जब वे स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे, तब उन पर हमला किया गया। हमलवारों ने दिनदहाड़े उन पर गोली चलाई। ये गार्डन रीच क्षेत्र का हिस्सा है।
#BirBahadurSingh, a @RSSorg Swayamsewak and a school teacher by profession, has been shot by some goons in Broad daylight while he was on the way to his school.
— Ashutosh Jha (@imSaffronAshu) December 2, 2019
This incident comes from Metiabruz, the same place which was once called #MiniPakistan by local TMC MLA.#SaveBengal pic.twitter.com/iLosD2ZeUA
बता दें कि मेटियाब्रुज वही इलाक़ा है, जिसे तृणमूल कॉन्ग्रेस के एक मंत्री ने ‘मिनी पाकिस्तान’ करार दिया था। एक पाकिस्तानी पत्रकार को मेटियाब्रुज के बारे में बताते समय ममता बनर्जी के मंत्री फरहाद हाकिम ने बताया था कि गार्डन रीच वाला इलाक़ा कोलकाता का ‘मिनी पाकिस्तान’ है। उन्होंने ‘द डॉन’ के पत्रकार से कहा था- “आइए, आपको मिनी पाकिस्तान की सैर कराता हूँ।” ये वही इलाक़ा है, जहाँ अवध के आखिरी नवाब वाज़िद अली शाह ने अपनी ज़िंदगी के अंतिम 30 वर्ष गुजारे थे।
आरएसएस कार्यकर्ता व शिक्षक वीर बहादुर सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं। गोली उनके पीठ पर लगी है, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की थी। उनका ‘नमो टीशर्ट’ पहले हुए एक फोटो वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि भाजपा को समर्थन करने के कारण उन पर गुंडों ने हमला किया है। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर रोष व्यक्त किया। गौरतलब है कि राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात बंगाल में भाजपा समर्थकों को निशाने बनाने की कई घटनाएँ हाल में सामने आई है। ज्यादातर में आरोपित सत्ताधारी टीएमसी से जुड़े बताए जाते हैं।