Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिऔरैया हादसा: दो थानाध्यक्ष निलंबित, योगी का निर्देश- मजदूरों को सुरक्षित घर पहुँचाया जाए,...

औरैया हादसा: दो थानाध्यक्ष निलंबित, योगी का निर्देश- मजदूरों को सुरक्षित घर पहुँचाया जाए, भोजन की भी हो व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा है कि ट्रकों व गैर यात्री वाहनों से श्रमिकों को ढोने वाले वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही ऐसे वाहनों को तत्काल सीज किया जाए। श्रमिकों व कामगारों को भोजन-पानी देकर बसों से उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था हो।

लॉकडाउन के बीच वापस घर लौट रहे मजदूर लगातार सड़क हादसे और दुर्घटना के शिकार हो रहें हैं। आज (मई 16, 2020) औरेया सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए घटना की जाँच के आदेश दिए हैं।

बता दें हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो चुकी हैं। 22 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 15 घायलों की हालत गंभीर हैं। हादसे के शिकार मजदूर लॉकडाउन के बीच एक ट्रक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। औरैया के पास उनकी ट्रक की टक्कर एक अन्य ट्रक से हो गई।

सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रकों व गैर यात्री वाहनों से श्रमिकों को ढोने वाले वाहन स्वामियों व चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही ऐसे वाहनों को तत्काल सीज किया जाए। श्रमिकों व कामगारों को भोजन-पानी देकर बसों से उनके गृह नगर भेजने की व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर आगरा और मथुरा बॉर्डर के संबंधित थानाध्यक्षों को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के अलावा आगरा जोन के आईजी और एडीजी से भी इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है।

सीएम योगी ने टीम इलेवन के साथ बैठक कर जारी किए दिशानिर्देश -:

  • कोई भी कामगार व श्रमिक पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से यात्रा ना करे।
  • श्रमिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक जल्द से जल्द उनके घर पहुँचाया जाएँ।
  • आ रहे मजदूरों के लिए भोजन व पानी की उचित व्यवस्था सीमा पर कराई जाएँ।
  • बॉर्डर पर 200 बसों की तैनाती की जाएँ।
  • परिवहन निगम की बसें उपलब्ध न होने पर निजी और स्कूल बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • सुनिश्चित करें कि कोई भी कामगार व श्रमिक पैदल अथवा बाइक से या ट्रक से ना आने पाएँ।
  • वापस लौट रहें श्रमिकों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर और कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए।
  • सख्त निर्देश दिया की क्वारंटाइन सेंटर में किसी भी दशा में मांस या मादक द्रव्यों का इस्तेमाल न हो।
  • बॉर्डर पर भी रहने खाने की उचित व्यवस्था की जाएँ।
  • हर गाँव में एक अल्ट्रा रेड थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
  • टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 10000 टेस्ट करने के निर्देश।
  • प्रदेश के हर चिकित्सालय में वेंटिलेटर और उसके सुचार संचालन के लिए स्टाफ की उपलब्धता होनी चाहिए।
  • प्रदेश में ही प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा वैकल्पिक अवसर उपलब्ध कराएँ जाए।।
  • वन विभाग तथा नर्सरी में गोबर के कंपोस्ट बनाकर उसका उपयोग आर्थिक मजबूती की दृष्टि से कराया जाए।
  • प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का प्रदेश को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने में कार योजना तैयार की करें।
  • किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साथ ही सीएम योगी ने हादसे में जान गँवाने वाले मजदूरों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe