Sunday, September 15, 2024
HomeराजनीतिVideo: आज़म ख़ान ने इशारों में किया जया प्रदा पर 'अंडरवियर' से भी ज्यादा...

Video: आज़म ख़ान ने इशारों में किया जया प्रदा पर ‘अंडरवियर’ से भी ज्यादा अश्लील टिप्पणी

"मैंने *#$खाना नहीं खोल रखा है। मैंने कोई नाचघर नहीं खोल रखा है। मैं यह शब्द जानबूझ कर इस्तेमाल कर रहा हूँ क्योंकि लोगों को पता है कि ये शब्द सीधा कहाँ जाकर लग रहा है?"

सपा सांसद आज़म ख़ान ने एक बार फिर से शर्मनाक बयान दिया है। जयाप्रदा के अंतर्वस्त्रों पर कमेंट कर चुके आज़म ख़ान इस बार एक क़दम और आगे बढ़ गए और अपने भाषण में एक से बढ़ कर एक अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। आज़म ख़ान ने एक भाषण के दौरान कहा, “मैंने *#$खाना नहीं खोल रखा है। मैंने कोई नाचघर नहीं खोल रखा है। मैं यह शब्द जानबूझ कर इस्तेमाल कर रहा हूँ क्योंकि लोगों को पता है कि ये शब्द सीधा कहाँ जाकर लग रहा है? जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, वह समाज क्या तरक्की करेगा, क्या सिर उठा कर चलेगा?

विवादित बयानों के शूरमा माने जाने वाले आज़म ख़ान ने संसद को भी नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि वे जैसे ही संसद पहुँचे, उन्हें लगा कि वे किसी नौटंकी में आ गए हैं। उन्होंने संसद में सांसदों की वेशभूषा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो लोग एकदम मदारी की तरह लग रहे थे। भाजपा पर निशाना साधते हुए आज़म ख़ान ने आगे कहा:

“आपने देखा कि अंजाम क्या हुआ? कितनी दौलत ख़र्च हुई थी? कितनी ताक़त लगाई गई? वो कहते थे कि आज़म ख़ान जीत गए तो जड़ से नाक निकल जाएगी। अरे, नाक नहीं जाने क्या-क्या निकल गई। सपा सांसद ने आगे कहा कि हमने खुद कहते हुए सुना है कि पूरी भारतीय जनता पार्टी हार जाती, लेकिन आजम खान नहीं जीतता हमें ख़ुशी थी। हम इतने बुरे हैं। सिर्फ इसलिए बुरे हैं कि हम बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। शरीफों की इज्जत है। वो लोग रास्ते बताएँगे, ऐसे लोग देवी-देवता अपने आप को बनाएँगे। हमारे मरे हुए माँ-बाप 3 दिन तक टेलीविजन पर डिस्कस होंगे।”

अमर सिंह ने रामपुर के सांसद आज़म ख़ान के इस बयान की कड़ी निंदा की है। सिंह ने कहा कि आज़म ख़ान जैसे लोग महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते। जया प्रदा पर आज़म ख़ान द्वारा बार-बार विवादित और अश्लील टिप्प्णी किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अमर सिंह ने याद दिलाया कि जया बच्चन भी उन्हीं की पार्टी की नेता हैं और वे कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। आज़म ख़ान को चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयानों के कारण प्रतिबंधित भी किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आतंकवादी हैं राहुल गाँधी, कर रहे बाँटने की कोशिश’: सिख नेता के बयान पर भड़की कॉन्ग्रेस, बताया ‘भौंकने वाला आस्तीन का साँप’

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गाँधी सिखों को बाँटने का प्रयास कर रहे हैं... वो देश के नंबर वन आतंकवादी हैं... उन्हें पकड़ने के लिए इनाम रखा जाना चाहिए।

सबूतों से की छेड़छाड़, मामले को दबाया: कोलकाता RG कर अस्पताल में डॉक्टर की रेप-हत्या केस में पूर्व प्रिंसिपल और SHO 3 दिन रहेंगे...

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिस अधिकारी को 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -