Sunday, October 6, 2024
Homeराजनीति'इसे AC कार में क्यों घुमा रहे हो? क्या ये चल नहीं सकता?': पार्था...

‘इसे AC कार में क्यों घुमा रहे हो? क्या ये चल नहीं सकता?’: पार्था चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल, अर्पिता ने कहा – मैं नहीं थी तो घर पर रख दिया पैसा

"ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं। गरीब लोगों ने बहुत मेहनत से पैसा कमाया है, लेकिन पार्था जैसे लोगों के बेनकाब होने के बाद भी उन्हें महँगी गाड़ियों में घुमाया जा रहा है।"

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फँसे पूर्व मंत्री पार्था चटर्जी पर मंगलवार (2 अगस्त, 2022) को एक महिला ने गुस्से में चप्पल फेंक दी। इस दौरान महिला ने कहा, “ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं। गरीब लोगों ने बहुत मेहनत से पैसा कमाया है, लेकिन पार्था जैसे लोगों के बेनकाब होने के बाद भी उन्हें महँगी गाड़ियों में घुमाया जा रहा है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पार्था चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईएसआई अस्पताल से उनकी नियमित जाँच के बाद ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा था। निशाना चूकने के बाद महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं उस पर अपनी चप्पल फेंकने आई थी। उसने गरीब लोगों के पैसे लिए हैं। मुझे खुशी होती अगर चप्पल उसके सिर पर लगी होती।”

महिला ने फिर दोहराया कि पार्था ने मासूम लोगों को ठगा है और करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “भर्ती घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद भी उन्हें (पार्था चटर्जी) लग्जरी सेवाएँ क्यों मुहैया कराई जा रही हैं? उन्हें AC कारों का उपयोग करने की अनुमति क्यों दी गई है? क्यों उन्हें व्हीलचेयर की सुविधा दी गई है? क्या वह चल नहीं सकता?।”

इस बीच, चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि ईडी ने उनके अपार्टमेंट से जो कैश बरामद किया है, वह उनका नहीं है। यह उनकी अनुपस्थिति में उनके घर पर रखा गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिनों अर्पिता मुखर्जी के घरों पर छापेमारी कर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश और 5 किलो सोना बरामद किया था। हालाँकि, 2 अगस्त को अर्पिता के ताजा बयान के बाद ईडी फिर से कोलकाता में उनके अन्य परिसरों में छापेमारी कर रही है।



बता दें कि साल 2014 के इस घोटाले को कई तरह से अंजाम दिया गया था। इसमें बिना मेरिट वालों को नौकरी दी गई। जो छठी कक्षा पास थे, उन्हें भी टीचर बना दिया गया। इतना ही नहीं, जिन्होंने एग्जाम ही नहीं दिया, उनका भी सिलेक्शन हो गया था। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लिए गए थे।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जाँच कर रही है। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है। बंगाल के पूर्व मंत्री पार्था चटर्जी और उनकी करीबी दोस्त अर्पिता मुखर्जी ईडी की हिरासत में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: कुल 61.19% मतदान, मेवात में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -