पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के 2 काउंटिंग एजेंटों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। अर्जुन सिंह का आरोप है कि यह कार्रवाई सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के दबाव में काउंटिंग एजेंट प्रेम कुमार बांसफोर और शांतनु गांगुली हैं। प्रेम कुमार अनुसूचित जाति से हैं। भाजपा प्रत्याशी ने इस कार्रवाई के पीछे मतगणना में गड़बड़ी की साजिश बताया है। रविवार (2 जून 2024) को अर्जुन सिंह ने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की भी माँग की है।
अर्जुन सिंह ने रविवार को अपने X हैंडल पर पश्चिम बंगाल पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके मतगणना एजेंट प्रेम कुमार बांसफोर को गिरफ्तार करके ममता सरकार ने यह साबित कर दिया कि उनके मन में दलित समुदाय के लिए कोई सम्मान नहीं है। अपने ट्वीट में अर्जुन सिंह ने संदेशखाली की भी याद दिलाई और बंगाल पुलिस को TMC का पिट्ठू करार दिया और चुनाव आयोग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की माँग की।
As I had apprehended, on the instructions of the @AITCofficial leadership, @WBPolice is working nakedly. Gayespur Out Post has arrested our two counting agents namely Prem Kumar Bansfore and Santanu Ganguly on flimsy grounds only to stop them from reaching the counting centre.…
— Arjun Singh (Modi Ka Parivar) (@ArjunsinghWB) June 2, 2024
अपने एक अन्य ट्वीट में अर्जुन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस राजनैतिक दबाव में नाका चेकिंग के नाम पर भाजपा के एजेंटों को परेशान कर रही है। उन्होंने इस काम में बैरकपुर पुलिस के कमिश्नर तक को सीधे तौर पर शामिल बताया। चुनाव आयोग ने अर्जुन सिंह ने माँग की कि वो तय करें कि नाका चेकिंग के नाम पर एक भी भाजपा काउंटिंग एजेंट को न रोका जाए।
As I disclosed earlier about the instructions by @MamataOfficial to the DG of @WBPolice to manipulate the counting process, now
— Arjun Singh (Modi Ka Parivar) (@ArjunsinghWB) June 2, 2024
reliable sources have informed me that the Commissioner of @bkpcitypolice has hatched a conspiracy and instructed the policemen to obstruct and harass…
उधर भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में मतगणना के दौरान हिंसा हो रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी प्रदेश का लॉ एन्ड आर्डर नहीं संभाल पा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की सलाह दी है।
Reports of violence from the counting center in Sreerampur, West Bengal. It would be good if Mamata Banerjee reigns in the criminal elements in her ranks. But one has not heard a public appeal for peace from her. Does she want violence to be the norm in Bengal?
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) June 4, 2024
गौरतलब है कि एक दिन पहले 3 जून (सोमवार) को भाजपा ने आरोप लगाया था कि सिलीगुड़ी में उनके काउंटिंग एजेंट को पश्चिम बंगाल पुलिस ने धमकी दी है। धमकाने का आरोप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर विश्वदीप बर्मन पर लगा था। उन्होंने भाजपा के काउंटिंग एजेंट्स को फोन कॉल कर के व्यक्तिगत विवरण माँगा था।