Saturday, November 2, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली के पास थी 11 लाख वैक्सीन, फिर 21 जून को सिर्फ 76,000 को...

दिल्ली के पास थी 11 लाख वैक्सीन, फिर 21 जून को सिर्फ 76,000 को क्यों लगा टीका: केजरीवाल सरकार से BJP ने किया सवाल

आदेश गुप्ता पूछते हैं कि जब 21 जून को देश भर में 86 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ तो दिल्ली में केवल 76000 लोगों को वैक्सीन क्यों लगा? वह पूछते हैं कि केजरीवाल सरकार जनता में भ्रम फैलाने का काम क्यों कर रही हैं। आखिर पीएम मोदी द्वारा भिजवाई गई फ्री कोविड वैक्सीन कहाँ गई?

21 जून से देश भर में शुरू हुए महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जहाँ एक दिन में 86 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। वहीं दिल्ली में वैक्सीन को लेकर राजनीति अब भी थमी नहीं। मध्य प्रदेश में जहाँ जनता को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम हुआ। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी ये कहती रही कि ये अभियान सिर्फ नाम मात्र है। अब इन लगातार आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से कुछ सवाल किए हैं। 

दिल्ली की भाजपा ईकाई ने कहा कि केजरीवाल सरकार वैक्सीन पर ओछी राजनीति से दिल्ली के लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता पूछते हैं कि 21 जून को केजरीवाल सरकार के पास 11 लाख से अधिक वैक्सीन थी, फिर भी सेंटरों पर वैक्सीन की कमी क्यों थी।

अगले सवाल में आदेश गुप्ता पूछते हैं कि जब 21 जून को देश भर में 86 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ तो दिल्ली में केवल 76000 लोगों को वैक्सीन क्यों लगा? वह पूछते हैं कि केजरीवाल सरकार जनता में भ्रम फैलाने का काम क्यों कर रही हैं। आखिर पीएम मोदी द्वारा भिजवाई गई फ्री कोविड वैक्सीन कहाँ गई।

आदेश गुप्ता सवाल करते हैं कि जब हर राज्य का सीएम वैक्सीन सेंटरों का दौरा कर रहे हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री गायब क्यों हैं। आखिर जो उन्होंने 2700 सेंटर खोलने की बात कही थी तो अभी तक पर्याप्त वैक्सीन सेंटर क्यों नहीं बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली में वैक्सीन को लेकर राजनीति आज सुबह से ही तेज हो रखी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जहाँ बताया कि उन्हें जून के महीने में वैक्सीन नहीं मिली। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उनपर निशाना साधते हुए तंज कसा।

डॉ हर्षवर्धन ने लिखा ” ‘झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना’ यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं व झूठ ही चबाते हैं। रामचरित मानस की यह चौपाई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर सटीक बैठती है।”

इस ट्वीट पर मनीष सिसौदिया ने जवाब दिया और कहा, “डॉक्टर साहब! क्या भारत सरकार दिल्ली के लिए 21 जून के बाद वैक्सीन की कोई सप्लाई देने जा रही है या दिल्ली सरकार ने जो वैक्सीन ख़रीदी थीं, जून में केवल उतनी ही मिलेंगी? जुलाई के महीने में भी दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन? आप खुद ही सोचिए इस दर से तो अभी 15-16 महीने लगेंगे।”

इसी प्रकार आप नेता आतिशी ने भी भाजपा का प्रोपगेंडा एक्सपोज करने का दावा करते हुए बताया कि दिल्ली में 18 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन की शॉर्टेज है और 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन ज्यादा है। ऐसे में उन लोगों ने अनुमति माँगी थी कि 45 से ऊपर वालों की वैक्सीन 18+ ग्रुप को दी जाए, लेकिन बहुत अनुरोध के बाद आज जाकर इस पर सुनवाई हुई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ बोल फँसे उद्धव गुट के नेता, FIR के बाद अरविंद सावंत ने माँगी माफी: संजय राउत ने पूछा- आखिर...

अरविंद सावंत ने बीजेपी की नेता शाइना एनसी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "इम्पोर्टेड माल" कहा, जो अब महायुति की ओर से मुम्बादेवी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -