21 जून से देश भर में शुरू हुए महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जहाँ एक दिन में 86 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। वहीं दिल्ली में वैक्सीन को लेकर राजनीति अब भी थमी नहीं। मध्य प्रदेश में जहाँ जनता को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम हुआ। वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी ये कहती रही कि ये अभियान सिर्फ नाम मात्र है। अब इन लगातार आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से कुछ सवाल किए हैं।
दिल्ली की भाजपा ईकाई ने कहा कि केजरीवाल सरकार वैक्सीन पर ओछी राजनीति से दिल्ली के लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता पूछते हैं कि 21 जून को केजरीवाल सरकार के पास 11 लाख से अधिक वैक्सीन थी, फिर भी सेंटरों पर वैक्सीन की कमी क्यों थी।
दिल्ली भाजपा के इन प्रश्नों का जवाब दो, मुख्यमंत्री जी। @adeshguptabjp @RamvirBidhuri @kuljeetschahal #KejriwalExposedOnVaccine pic.twitter.com/zpHCa5Ihiz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 22, 2021
अगले सवाल में आदेश गुप्ता पूछते हैं कि जब 21 जून को देश भर में 86 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ तो दिल्ली में केवल 76000 लोगों को वैक्सीन क्यों लगा? वह पूछते हैं कि केजरीवाल सरकार जनता में भ्रम फैलाने का काम क्यों कर रही हैं। आखिर पीएम मोदी द्वारा भिजवाई गई फ्री कोविड वैक्सीन कहाँ गई।
आदेश गुप्ता सवाल करते हैं कि जब हर राज्य का सीएम वैक्सीन सेंटरों का दौरा कर रहे हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री गायब क्यों हैं। आखिर जो उन्होंने 2700 सेंटर खोलने की बात कही थी तो अभी तक पर्याप्त वैक्सीन सेंटर क्यों नहीं बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में वैक्सीन को लेकर राजनीति आज सुबह से ही तेज हो रखी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जहाँ बताया कि उन्हें जून के महीने में वैक्सीन नहीं मिली। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उनपर निशाना साधते हुए तंज कसा।
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा ” ‘झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना’ यानि कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही दूसरों को देते हैं, झूठ का ही भोजन करते हैं व झूठ ही चबाते हैं। रामचरित मानस की यह चौपाई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर सटीक बैठती है।”
डॉक्टर साहब! क्या भारत सरकार दिल्ली के लिए 21 जून के बाद वैक्सीन की कोई सप्लाई देने जा रही है या दिल्ली सरकार ने जो वैक्सीन ख़रीदी थीं, जून में केवल उतनी हो मिलेंगी?
— Manish Sisodia (@msisodia) June 22, 2021
जुलाई के महीने में भी दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन?
आप खुद ही सोचिए इस दर से तो अभी 15-16 महीने लगेंगे. https://t.co/sVSqZIHepo
इस ट्वीट पर मनीष सिसौदिया ने जवाब दिया और कहा, “डॉक्टर साहब! क्या भारत सरकार दिल्ली के लिए 21 जून के बाद वैक्सीन की कोई सप्लाई देने जा रही है या दिल्ली सरकार ने जो वैक्सीन ख़रीदी थीं, जून में केवल उतनी ही मिलेंगी? जुलाई के महीने में भी दिल्ली के लिए केवल 15 लाख वैक्सीन? आप खुद ही सोचिए इस दर से तो अभी 15-16 महीने लगेंगे।”
BJP’s PROPAGANDA EXPOSED‼️
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2021
Delhi has shortage of vaccines for 18+ age group & excess vaccines for 45+ age group
Modi Govt didn’t allow us to use vaccines of 45+ group for 18+ group despite several requests
After getting exposed, Modi Govt quitely allowed it today- @AtishiAAP pic.twitter.com/6BmfZQYryj
इसी प्रकार आप नेता आतिशी ने भी भाजपा का प्रोपगेंडा एक्सपोज करने का दावा करते हुए बताया कि दिल्ली में 18 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन की शॉर्टेज है और 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीन ज्यादा है। ऐसे में उन लोगों ने अनुमति माँगी थी कि 45 से ऊपर वालों की वैक्सीन 18+ ग्रुप को दी जाए, लेकिन बहुत अनुरोध के बाद आज जाकर इस पर सुनवाई हुई।