Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीति3 राज्य की 165 सीटों पर हो रहा मतदान: UP के संभल में BJP...

3 राज्य की 165 सीटों पर हो रहा मतदान: UP के संभल में BJP प्रत्याशी पर सपाइयों ने किया हमला

आरोप है कि संभल में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का वीडियो बनाने का जब मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया तो सपा समर्थकों ने कैमरे पर डंडा मारकर रिकॉर्डिंग रोकने का प्रयास किया।

साल 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 14 फरवरी को 3 राज्यों की 165 सीटों पर वोट डल रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से खबर आई है कि वहाँ BJP प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ। बताया जा रहा है कि BJP प्रत्याशी के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला कैलादेवी के खिरनी तिराहा का है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कथिततौर पर असमोली की सपा विधायक पिंकी यादव के समर्थकों ने खिरनी पुलिस चौकी के पास BJP प्रत्याशी हरेंद्र सिंह के काफिले पर हमला किया। घटना में एक BJP समर्थक के चोटिल होने और एफएसटी मजिस्ट्रेट के एक सुरक्षाकर्मी समेत दो सिपाहियों के घायल होने की खबर है।

पिंकी यादव पति-भाई समेत समर्थकों पर हुआ केस दर्ज

आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का वीडियो बनाने का जब मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया तो सपा समर्थकों ने कैमरे पर डंडा मारकर रिकॉर्डिंग रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि समाजवादी कार्यकर्ताओं ने BJP प्रत्याशी पर तब हमला बोला जब चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम उनके वाहन को चेक कर रही थी।

हमलावरों ने पुलिस टीम के हस्तक्षेप करने पर उनके ऊपर भी हमला किया। सूचना मिलने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस टीमें वहाँ पहुँची लेकिन तब तक हमलावर वहाँ से भाग चुके थे। पुलिस ने इस संबंध में 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है जिसमें सपा विधायक के पति प्रमोद कुमार और भाई समेत उनके सपा समर्थकों के नाम है। पुलिस ने ये केस धारा 307, 332 एवं 7 क्रिमिनल ला एवर्टमेंट एक्ट आदि गंभीर धाराओं में दर्ज किया है। 2 आरोपित मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

लाठी, रॉड के साथ आए सपा समर्थकों ने किया हमला

पुलिस को शिकायतकर्ता राहुल कुमार ने बताया कि वो हरेंद्र कुमार के साथ बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। तभी उनकी गाड़ी फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने रोकी। वहीं प्रमोद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इन लोगों के पास लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और देसी पिस्तौल थी। उन्होंने ओपन फायर किया और वाहन को भी तोडा। खुद को बचाने के लिए हम पुलिस चौकी में घुशे। पर, हमलावर वहाँ भी आ गए और पुलिस टीम पर हमला करके फ्लाइंग स्क्वॉड का कैमरा तोड़ दिया।

14 फरवरी को 3 राज्यों में वोटिंग

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 14 फरवरी को प्रदेश के 9 जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहाँपुर जिले की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इससे पहले 10 फरवरी को हुए मतदान के प्रथम चरण में 58 सीटों के लिए 60.71 फीसद मतदान हुआ था। यूपी के अलावा उत्तराखंड की 70 सीट और गोवा की 40 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -