भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ पंजाब पुलिस की कार्रवाई तेज हो रही है। शुक्रवार को पता चला था कि पंजाब पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता नवीन जिंदल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। अब खबर है कि वो लोग प्राइवेट गाड़ी में आज नवीन जिंदल के घर भी आ गए।
इस संबंध में नवीन जिंदल ने खुद ट्वीट करके बताया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार PB 02 DQ 1204 मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने। लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को आज फिर बताना चाहता हूँ कि मैं उससे डरने वाला नहीं हूँ। जनता को उसका सच बताकर ही रहूँगा।”
केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार PB 02 DQ 1204 मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 9, 2022
लेकिन मैं @ArvindKejriwal को आज फिर बताना चाहता हूँ कि मैं उससे डरने वाला नहीं हूँ। जनता को उसका सच बताकर ही रहूंगा। pic.twitter.com/YCxsml4utU
बता दें कि गुरुवार 7 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने देर रात भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की थी। आईपीसी 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई भाजपा नेता द्वारा केजरीवाल की एडिटिड वीडियो शेयर करने पर हुई जिसे ट्विटर पर मैनिपुलेटिड मीडिया के टैग के साथ जोड़ा गया।
केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार PB 02 DQ 1204 मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने।
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) April 9, 2022
लेकिन मैं @ArvindKejriwal को आज फिर बताना चाहता हूँ कि मैं उससे डरने वाला नहीं हूँ। जनता को उसका सच बताकर ही रहूंगा। pic.twitter.com/YCxsml4utU
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से पहले कल नवीन कुमार जिंदल ने अपने ऊपर हुए केस को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “महाठग अरविंद केजरीवाल के पास ओर कोई काम नहीं बचा हैं, पंजाब क्या मिला पंजाब पुलिस को अपने बाप की बापौती समझ बैठा, फर्जी मुक़दमे करो 1000 करो। तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूँ रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूँ ओर आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूँगा।”
बता दें कि नवीन जिंदल के खिलाफ एफआईआर करने से पहले पंजाब पुलिस तेजिंदल पाल सिंह बग्गा के दिल्ली आवास भी आ गई थी। ऐसे में जब जिंदल पर मुकदमा हुआ तो भाजपा नेता बग्गा ने भी अपनी आवाज उठाई। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर की है। नवीन वही इंसान हैं जिन्होंने अरविंद केजरीवाल की 11 करोड़ की स्विमिंग पूल प्लॉन की पोल खोली थी।