Wednesday, June 18, 2025
Homeराजनीतिबंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC नेता तापस चटर्जी पर लगाया हमले का...

बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने TMC नेता तापस चटर्जी पर लगाया हमले का आरोप: बाल-बाल बचे, वाहन क्षतिग्रस्त

"मैं वर्तमान में राजारहाट-न्यूटाउन क्षेत्र में रह रहा हूँ। मैं हमेशा की तरह सुबह की सैर के लिए रवाना हुआ और आज मेरा पास के कोचपुकुर गाँव में एक चाय-स्टॉल पर जाने का कार्यक्रम था जहाँ हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे। इससे पहले कि मैं वहाँ पहुँच पाता, तृणमूल समर्थकों ने मुझे रोक दिया। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरे सुरक्षा गार्डों पर भी हमला किया।"

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष पर बुधवार (जुलाई 1, 2020) को कोलकाता से सटे राजरहाट इलाके में कथित तौर पर हमला किया गया, जब वह सुबह की सैर के लिए गए थे। घोष ने दावा किया कि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है और सुरक्षाकर्मियों की वजह से वह बाल-बाल बच गए। घोष ने आरोप लगाया कि उनके सुरक्षाकर्मी, जो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे, उन पर भी हमला किया गया

उन्होंने कहा कि राजारहाट से सटे भांगड़ के कोचपुकुर गाँव में वह एक चाय की दुकान पर थे जब तृणमूल कॉन्ग्रेस के कुछ गुंडों ने उन पर हमला किया। दिलीप घोष ने हमले के लिए स्थानीय टीएमसी नेता तापस चटर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। हालाँकि, चटर्जी ने दावा किया कि उन्हें फँसाया जा रहा है।

घटना के बाद दिलीप घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं वर्तमान में राजारहाट-न्यूटाउन क्षेत्र में रह रहा हूँ। मैं हमेशा की तरह सुबह की सैर के लिए रवाना हुआ और आज मेरा पास के कोचपुकुर गाँव में एक चाय-स्टॉल पर जाने का कार्यक्रम था जहाँ हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे। इससे पहले कि मैं वहाँ पहुँच पाता, तृणमूल समर्थकों ने मुझे रोक दिया। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मेरे सुरक्षा गार्डों पर भी हमला किया। इसके बाद हमलावरों ने कुर्सियाँ ​​फेंक दीं और मेरी कार में तोड़फोड़ की।”

वो आगे कहते हैं, “स्थानीय पुलिस को मेरे क्षेत्र के दौरे के बारे में पहले सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। इससे आप बंगाल के लोगों की सुरक्षा की कल्पना कर सकते हैं। मुझे नहीं पता कि तृणमूल कॉन्ग्रेस मुझसे क्यों डरती है।”

इस घटना की निंदा करते हुए कॉन्ग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कई लोग भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। जैसे पश्चिम बंगाल के सभी लोग टीएमसी की विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन, घोष पर हमला स्वीकार्य नहीं है।”

गौरतलब है कि 28 जून 2020 को ही पूर्वी मिदनापुर जिले के खजूरी में सत्तारुढ़ तृणमूल कॉन्ग्रेस के समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच हुई झड़प के दौरान भाजपा के जिला सचिव को गोली मार दी गई थी। गोली भाजपा सचिव के बाएँ हाथ में लगी थी।

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में बीजेपी नेता नारायण विश्वास की नृशंस हत्या कर दी गई। पहले मृतक को गोली मारी गई और जब वो जख्मी होकर नीचे गिर गए, तो हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।

बंगाल के बीरभूम के नानूर इलाके में 47 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता शंकरी बागड़ी की 21 अक्टूबर 2019 को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। झड़प में 6 अन्य भाजपा समर्थक भी घायल हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘सतर्क रहने की जरूरत’- निज्जर मामले पर बोले कनाडाई पीएम, दोस्ती बढ़ाने पर की कवायद: G7 सम्मेलन में मार्क कार्नी से मिले पीएम मोदी,...

पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने निज्जर हत्या के मामले पर कहा कि कानूनी प्रक्रिया चल रही है, पर मुझे बोलने से पहले सतर्क रहना होगा।

‘हमें पता है ईरान के नेता कहाँ छुपे हैं पर अभी उन्हें नहीं मारेंगे’- ट्रंप ने दी खुली चुनौती: खामेनेई ने भी किया युद्ध...

ट्रंप ने कहा हम जानते है खामेनेई कहाँ है, अभी उन्हें मारेंगे नहीं, चीनी राष्ट्रपति ने कहा देश की आजादी को नुकसान पहुँचाने वाले के खिलाफ है हम
- विज्ञापन -