कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने सोमवार (1 मई 2023) को बेंगलुरु में अपना घोषणा पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) जारी किया। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा मौजूद थे।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “हम 30,000 करोड़ रुपए के एक कृषि कोष का गठन करेंगे। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में माइक्रो कोल्ड-स्टोरेज सुविधाएँ और कृषि-प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी। हम एपीएमसी का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करेंगे और कृषि-मशीनीकरण में तेजी लाएँगे।”
Released the BJP's manifesto for Karnataka Assembly Elections 2023 in Bengaluru.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 1, 2023
Our manifesto is a vision document for a developed Karnataka. It encompasses a forward looking approach and promises to fulfil the aspirations of everyone in Karnataka .#BJPPrajaPranalike2023 pic.twitter.com/VvnH4iXm29
उन्होंने कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “हम डबल-इंजन की सरकार हैं, उनकी ट्रबल-इंजन है। हम यहाँ विकास को गति देने आए हैं, वे विकास को केवल ‘ब्रेक’ देते हैं। आज कर्नाटक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए शीर्ष स्थान बन गया है।”
We are a government of Double-Engine, theirs is a Trouble-Engine; we are here to give Pace to the development, they only give 'Brakes' to the development.
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
Today, Karnataka has become the top-destination for the Foreign Direct Investments.
– Shri @JPNadda… pic.twitter.com/6LiwSncFIY
दरअसल, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 6-ए का जिक्र किया है। इसमें अन्न (Anna), अक्षर (Akshara), आरोग्य (Aarogya), अभिवृद्धि (Abhivruddhi), आद्या, (Aadaya) और अभय (Abhaya) शामिल है। इसके अलावा कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है।
घोषणा पत्र के अनुसार, गरीब परिवारों को हर साल उगादी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौकों पर 3 मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएँगे। नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आहार केंद्र स्थापित होंगे। पोषण योजना के तहत बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध और हर महीने राशन किट के माध्यम से 5 किलो ‘श्री अन्न- श्री धन्य’ प्रदान किया जाएगा।
We promise for a building a Nava Karnataka, a Prosperous Karnataka!
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
Continue having your strong bharavase in the BJP, and help us serve this great land with a Poorna Bahumata Sarkara!#BJPPrajaPranalike2023 pic.twitter.com/ufHKO2wRig
इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी। बेघर लोगों के लिए दस लाख मकान तैयार किए जाएँगे। एससी एसटी घरों की महिलाओं लिए 5 साल की 10 हजार रुपए की एफडी कराई जाएगी। सरकारी स्कूलों अपग्रेड किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का हर साल मुफ़्त चेकअप कराया जाएगा।
Our Manifesto is centered around 6 themes:
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
1) Food Security
2) Quality Education
3) Affordable and Accessible Healthcare
4) Assured Income Support
5) Social Justice for All
6) Development, Prosperity for All
– Shri @JPNadda #BJPPrajaPranalike2023 pic.twitter.com/7mINI0VgDt
बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई 2023 को नतीजे घोषित किए जाएँगे।