भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार (7 जुलाई 2022) को हरियाणा आईटी सेल प्रभारी अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उनका 2017 का एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसके चलते उन पर कार्रवाई की माँग हो रही थी। हालाँकि अभी तक अरुण यादव के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज होने की सूचना नहीं है।
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के बाद यादव का यह पुराना ट्वीट वायरल किया गया था। उनकी गिरफ्तारी की माँग सोशल मीडिया पर उठ रही थी। हरियाणा भाजपा सचिव गुलशन भाटिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अरुण यादव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। लेकिन बयान में यादव को हटाने के पीछे के कारण का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
बता दें कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को गिरफ्तार किया था। 2 जुलाई को पुलिस ने उनके खिलाफ विदेश से पैसे लेने का भी आरोप लगाया। उन्हें 14 दिन की हिरासत में रखा गया है। 4 जुलाई को जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी केस दर्ज किया गया। जुबैर ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
बीजेपी कर चुकी है नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई
बता दें पिछले दिनों ही बीजेपी ने अपने दो नेताओं- नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते सख्त कार्रवाई की थी। बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया। बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।