Tuesday, April 1, 2025
Homeदेश-समाजयूट्यूबर ने सांसद से हाथ मिलाया और घोंप दिया चाकू: तेलंगाना में चुनाव प्रचार...

यूट्यूबर ने सांसद से हाथ मिलाया और घोंप दिया चाकू: तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे थे सीएम KCR की पार्टी के नेता, ‘दलित बंधु’ का लाभ नहीं मिलने से था नाराज़

"सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। ये घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गाँव में हुई। उन्हें गजवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।"

तेलंगाना के सिद्दीपेट में बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया। वो चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मिल रहे थे, तभी उन्हें एक व्यक्ति ने हाथ मिलाने के बाद चाकू घोंप दिया। कोठा प्रभाकर रेड्डी दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के उम्मीदवार हैं। हमले के समय वो दुब्बक क्षेत्र के सुरमपल्ली गाँव में एक चुनाव अभियान में हिस्सा ले रहे थे।

इस हमले में वो घायल हो गए, जिसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद BRS कार्यकर्ताओं ने आरोपित को पकड़ लिया। कोठा प्रभाकर रेड्डी को इलाज के लिए तुरंत गजवेल अस्पताल ले जाया गया, और फिर बाद में उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।

सिद्दीपेट की कमिश्नर एन श्वेता ने ANI से बातचीत में कहा, “सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। ये घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गाँव में हुई। उन्हें गजवेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने हमलावर को पकड़ लिया है और मामले की जाँच कर रहे हैं।”

यूट्यूबर के तौर पर हुई हमलावर की पहचान

‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, हमलावर की पहचान हो चुकी है। हमलावर करीमनगर का रहने वाला राजू है। वो यूट्यूब के माध्यम से पत्रकारिता करता है। राजू ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने सांसद से उसे ‘तेलंगाना दलित बंधु योजना’ का लाभार्थी बनाने के लिए कहा था लेकिन सांसद ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। सांसद से हाथ मिलाते समय राजू चाकू निकाल लाया और उससे सांसद के पेट में घोंप दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में की मुलाकात

मंत्री तन्निरु हरीश राव ने कोठा प्रभाकर रेड्डी से मुलाकात की, जिनका हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये जानकारी प्रभाकर रेड्डी के एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई है, जिसमें उनकी अस्पताल की तस्वीर भी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

Tesla की गाड़ियों पर हमले के पीछे नाजी चिह्न, लेकिन एलन मस्क बता रहे ‘स्वस्तिक’: जानिए हिन्दू प्रतीक से कैसे अलग है ईसाई ‘हेकेनक्रूज़’

टेस्ला नेटवर्क और गाड़ियों पर हमले की आलोचना करते हुए एलन मस्क ने नाजी निशान हेकेनक्रूज़ को स्वास्तिक बता दिया।

‘कमलेश तिवारी मौत का हकदार…’: जिसके Video के बाद रेता गया हिन्दू नेता का गला, नागपुर दंगों का भी वह मास्टरमाइंड: जानिए कौन है...

असीम ने बेल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहाँ भी 'गंभीर सांप्रदायिक घृणा' के आरोपों के आधार पर बेल नहीं मिली।
- विज्ञापन -