Friday, March 29, 2024
Homeराजनीति'मुझे मारकर CM बन सकते हैं तो उन्हें बनाइए': कॉन्ग्रेस का शासन, कॉन्ग्रेस MLA...

‘मुझे मारकर CM बन सकते हैं तो उन्हें बनाइए’: कॉन्ग्रेस का शासन, कॉन्ग्रेस MLA के काफिले पर हमला, कॉन्ग्रेस के मंत्री पर सवाल

"मैंने मुख्यमंत्री के पक्ष में बयान दिया था इसी कारण यह सब हुआ है। सिंहदेव से जुड़े लोगों ने मेरे आदमियों पर हमला किया। अगर मैं कार में होता तो मुझ पर भी हमला होता। मेरी जान को खतरा है।”

राजस्थान की तरह ही छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस में भी भीतरी लड़ाई चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बीच पर्दे के पीछे खींचतान चल रही है। ऐसे में कॉन्ग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने सिंहदेव पर आरोप लगाकर सियासत गरमा दी है।

बलरामपुर जिले के रामनुजगंज से विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने काफिले पर हमले के लिए सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया है। कॉन्ग्रेस विधायक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि ‘महाराज’ उनकी हत्या करवा सकते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मुझे मारकर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें इस पद से नवाजा जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि टीएस सिंह सिंहदेव कॉन्ग्रेस के दूसरे विधायकों का अपमान करते ही रहते हैं। वे इस मुद्दे को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के सामने उठाएँगे औऱ विधायक दल की बैठक में भी इस बात को रखेंगे। कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा, “छत्तीसगढ़ क़ॉन्ग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की माँग करूँगा।”

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार (24 जुलाई 2021) को सरगुजा में विधायक के काफिले को निशाना बनाया गया था। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए थे और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन को गिरफ्तार भी किया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने कुछ लोगों के खिलाफ अत्याचार अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। हम मामले की जाँच कर रहे हैं।”

काफिले पर हमले के बाद 18 से अधिक विधायक सिंह के रायपुर स्थित आवास पर उनका हालचाल जानने भी पहुँचे थे। इस बीच सिंहदेव ने इसे पार्टी का मसला बताते हुए इसे बातचीत से सुलझाने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हम एक साथ काम कर रहे हैं। अगर कोई मुद्दा है तो हम बातचीत के जरिए उसका समाधान करेंगे।” सिंहदेव ने कहा कि मैंने इस मामले में एसपी से कड़ा एक्शन लेने को कहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक विधायक ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री के पक्ष में बयान दिया था इसी कारण यह सब हुआ है। सिंहदेव से जुड़े लोगों ने मेरे आदमियों पर हमला किया। अगर मैं कार में होता तो मुझ पर भी हमला होता। मेरी जान को खतरा है।” अंबिकापुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कॉन्ग्रेस नेता ने सीएम भूपेश बघेल की सराहना की औऱ दावा किया कि वो अगले 25 साल तक राज्य के सीएम रहेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

जो डर दूसरों में भरा, उसी डर से खुद मरा मुख्तार अंसारी: पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह, माफिया पर POTA लगाने वाले पुलिस अधिकारी को...

पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह की मुख्तार की मौत पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि माफिया ने जो डर दूसरों में भरा था वही डर अंत में उस पर हावी हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe