पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कॉन्ग्रेस वर्किंग कमेटी (विस्तारित सीडब्ल्यूसी) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनावश्यक प्रशंसा नहीं करने का आदेश दिया। दरअसल, वह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करने के बाद हुई कॉन्ग्रेस की किरकिरी से नाराज हैं। टीएस सिंह देव ने गुरुवार (14 सितंबर,2023) को रायगढ़ के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की थी।
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी। उस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा था, “आज आप यहाँ कुछ देने आएँ हैं। आपने छत्तीसगढ़ को बहुत कुछ दिया है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी आप हमें और भी बहुत कुछ देते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने हमेशा केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में काम किया है और मैं यह कहने से नहीं चूकना चाहता कि, मेरे अनुभव में, मुझे कोई पक्षपात महसूस नहीं हुआ… राज्य में, जब भी हमने कुछ माँगा। केंद्र सरकार, उन्होंने… कभी मदद से इनकार नहीं किया और मेरा मानना है कि आगे चलकर राज्य और केंद्र हमारे देश और राज्य को आगे ले जाने के लिए सभी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।”
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर आभार व्यक्त किया और बाद में उनसे हाथ भी मिलाया। उसी की एक क्लिपिंग सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गई।
#PMModi: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने गुरुवार को रायपुर में मंच पर PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें "कभी नहीं लगा कि प्रधान मंत्री ने राज्य के साथ भेदभाव किया है।"#TSSinghDeo #Congress #Chhattisgarh pic.twitter.com/5B2FWs16hF
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2023
कॉन्ग्रेस की हुई किरकिरी
इसी वीडियो को कई भाजपा नेताओं ने भी केंद्र पर कथित तौर पर राज्य में योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप लगाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आलोचना करते हुए इसे साझा किया, जबकि उनके डिप्टी ने उनसे अलग जाते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी।
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: CM Chhattisgarh Bhupesh Baghel says, "PM Modi came here and served lies. He lied in Raipur that they buy the rice, but the Chhattisgarh government buys it…The corridor that he (PM Modi) inaugurated, how many passengers will ride on it? He has come… pic.twitter.com/48mE6JyPnt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 16, 2023
बता दें कि कॉन्ग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) कथित तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले अपने वरिष्ठ नेता द्वारा प्रधानमंत्री की प्रशंसा से किए जाने से असमंजस की स्थिति में थी कि विरोध में क्या कहे। उनका उप मुख्यमंत्री ही PM मोदी की तारीफ कर रहा है।
Chhattisgarh Congress Deputy Chief Minister T S Singh Deo elaborating how the Modi govt has done development in Congress ruled Chhatisgarh, without any discrimination.
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) September 15, 2023
The Center always fulfills every demand of the state govt for the development of Chhattisgarh.#Modi4PM2024 pic.twitter.com/3UtfsfQv60
उपमुख्यमंत्री को माँगनी पड़ी माफी
बता दें कि PM मोदी के साथ मंच साझा करने और उनकी प्रशंसा में कहे गए अपने शब्दों पर सफाई देते हुए टीएस सिंहदेव ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ऐसे शब्द कहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे राज्य में आतिथ्य सत्कार की परंपरा है। सरकारी मंच पर प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बातें कही गईं। मैं मंच पर आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहता था। मेरा बयान केवल मेरे विभाग की माँगों से संबंधित था।”
हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 15, 2023
एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी।
मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था। और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित…
इसी मामले में कॉन्ग्रेस के एक प्रवक्ता ने भी सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी के बाद कहा कि सिंह देव जी केवल पीएम की कुर्सी का सम्मान कर रहे थे। छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस के मीडिया सेल प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “सिंह देव जी पीएम के साथ मंच साझा कर रहे थे और इसलिए वह कूटनीतिक व्यवहार कर रहे थे।”
टीएस सिंह देव से नाराज मल्लिकार्जुन खड़गे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की बैठक में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निराशा व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता की खिंचाई की। डिप्टी सीएम को पीएम की प्रशंसा के लिए माफी माँगने के लिए कहा गया। वह भी ऐसा तब हुआ जब टीएस सिंह देव ने कथित तौर पर छत्तीसगढ़ की कॉन्ग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से पहले ही माफी माँग ली थी, जब उन्होंने उन्हें गलती बताई थी।
बैठक में मौजूद एक दूसरे नेता ने कहा, “उन्होंने (खड़गे) सिंह देव से कहा कि उनकी माफी से गलती ठीक नहीं होगी। उन्होंने सिंह देव और अन्य सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों से सावधान रहने और अनावश्यक रूप से पीएम की प्रशंसा नहीं करने को कहा। वहीं कॉन्ग्रेस के दूसरे नेताओं को सावधान करने के लिए सिंगदेव का उदाहरण भी दिया।
उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तब उनसे कहा कि खेद होने के बावजूद, नुकसान हो चुका है। एक उपमुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में, लोग उनकी बातों को गंभीरता से लेंगे।”
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस पहले ही डैमेज कंट्रोल मोड में आ चुकी थी। वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने बयान देते डैमेज कण्ट्रोल करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि सिंह देव केवल “प्रोटोकॉल” का पालन कर रहे थे। इसलिए डिप्टी सीएम ने कोई विभाजनकारी मुद्दा नहीं उठाया या कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया। जयराम रमेश ने भी कहा कि सिंह देव का आचरण “प्रधानमंत्री के विपरीत था, जिन्होंने हर सरकारी समारोह में कॉन्ग्रेस को गाली दी थी।”