उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा दावा किया है। उन्होंने राज्य में फिर से बीजेपी के पूर्ण बहुमत के साथ वापसी की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में 403 सीटों में से कम से कम 325 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसको लेकर किसी को भी जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए।
टाइम्स नाऊ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि इस बात में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। बीजेपी अपने काम के बल पर अगले चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते पाँच साल में ये दिखाया है कि यूपी को कैसे चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश में पिछले पाँच वर्षों में देखा है कि एक सरकार को कैसे काम करना चाहिए, सरकार की नीतियों का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों तक कैसे पहुँचना चाहिए।”
कानून व्यवस्था पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमने ये दिखाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार अपनी उपलब्धियों के आधार पर ही जनता से वोट माँगेंगी। सीएम योगी के मुताबिक, गाँवों के लोगों का कहना है कि राशन, एलपीजी सिलेंडर, बिजली, कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, शिक्षा सुविधाएँ बेहतर हुई हैं। ये हमारी सरकार की उपलब्धियाँ हैं।
किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है किसानों को उनका हक मिला है। उन्होंने कहा, “हम 2017 के बाद खरीद नीति लाए और गन्ना किसानों को उनके बकाया का भुगतान किया गया।”
विपक्ष पर तंज
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के संभावित गठबंधनों पर तंज कसते हुए कहा, “दो लड़कों ने 2017 में गठबंधन किया था और भाई-बहन ने 2014 में हाथ मिलाया था। दोनों ही लोगों को जनता ने खारिज कर दिया था। लोगों ने 2019 में महागठबंधन को भी खारिज कर दिया था। अब उत्तर प्रदेश में कोई गठबंधन नहीं है।”
पीएम मोदी के साथ वायरल तस्वीर पर भी बोले
सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर हाल ही में वायरल हुई थी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी उनके कंधे पर हाथ रखे कुछ गुफ्तगू करते नजर आए थे। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई।
#YogiOnTNNavbharat: ‘वे (PM मोदी) हमारे अभिभावक हैं..मार्गदर्शक हैं’ देखिए, #PMModi के साथ वायरल तस्वीर पर क्या बोले #CMYogi@SushantBSinha के सवाल, CM @myogiadityanath के जवाब
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 2, 2021
देखिए, CM #YogiAdityanath का सबसे आक्रामक इंटरव्यू@CMOfficeUP #TimesNowNavbharat pic.twitter.com/TXr1bLKsDC
इस सवाल पर सीएम योगी ने बताया कि उस दिन पीएम मोदी के साथ उनकी ‘राज्य के विकास और सुरक्षा के मुद्दे’ पर बातचीत हो रही थी।