Thursday, November 14, 2024
Homeराजनीति'वो राज्य को विकास के पथ पर और आगे ले जाएँगे': दिल्ली दौरे पर...

‘वो राज्य को विकास के पथ पर और आगे ले जाएँगे’: दिल्ली दौरे पर PM मोदी से मिले CM योगी, शपथग्रहण में आने का न्योता भी दिया

प्रधानमंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए उनके बीते पाँच साल के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि पाँच साल तक उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (13 मार्च 2022 ) दिल्ली के दौरे पर आए। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जीत की बधाई दी और अगले पाँच साल तक प्रदेश की जनता के लिए काम करने की सलाह भी दी।

प्रधानमंत्री ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए उनके बीते पाँच साल के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि पाँच साल तक उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया और मुझे पूरा विश्वास है कि वे राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएँगे। सीएम योगी ने पीएम मोदी को लखनऊ में शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता भी दिया।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया। सीएम योगी ने ट्वीट किया, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के शिल्पकार, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार!”

इससे पहले सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू से, भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी ने केंद्रीय नेताओं के साथ अपने 2.0 कार्यकाल को लेकर चर्चाएँ की। कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों तक दिल्ली में रुकेंगे।

गौरतलब है कि यूपी के विधानसभा चुनावों में प्रदेश की 403 सीटो पर हुए चुनाव में भाजपा ने अकेले ही 255 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि सहयोगी दलों ने भी 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह से एनडीएन ने कुल 273 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसा 37 साल बाद हुआ है कि प्रदेश की सत्ता में कोई मुख्यमंत्री रिपीट हुआ है। इतना ही नहीं, उन्होंने नोएडा से जुड़े हार के मिथक को भी धराशाई कर दिया। पहले कहा जाता था कि जो सीएम नोएडा जाएगा, वो दोबारा सत्ता में वापसी नहीं करेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -