उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मार डाले गए बाबर अली की अम्मी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की। संवेदना जाहिर करते हुए सीएम ने बाबर की अम्मी जैबुननिशा से कहा, “मैं आपका दूसरा बेटा हूँ।” साथ ही सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बीजेपी की जीत पर मिठाई बाँटने से नाराज लोगों ने बाबर की हत्या कर दी थी।
इसके अलावा सीएम योगी ने बाबर अली की बीवी फातिमा से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया। इस बीच यूपी पुलिस ने सोमवार (28 मार्च 2022) को इस मामले के दो आरोपित अज़ीमुल्लाह और सलमा को भी गिरफ्तार कर लिया। ताहिद और आरिफ की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
#kushinagarpol थाना रामकोला ग्राम कठघरही में हुई घटना में शेष 02 अभियुक्तों सहित नामजद चारों अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। #uppolice pic.twitter.com/DREMPOoXS4
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) March 28, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने को आरोप में SHO पर एक्शन लेते हुए उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में कर दिया गया है। रामकोला थाना प्रभारी पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी उन्होंने लापरवाही दिखाई और पीड़ित को सुरक्षा नहीं दी थी। इस मामले में बाबर अली की बीवी फातिमा ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
क्या है पूरा मामला
कुशीनगर जिले के कटघरही गाँव के रहने वाले बाबर भाजपा का समर्थन करते थे और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रचार कर रहे थे। बाबर के परिजनों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने 10 मार्च को नतीजे घोषित होने के बाद मिठाई भी बाँटी थी। मुस्लिम होने के बाद भी बीजेपी को समर्थन देना उनके पट्टीदारों को नागवार गुजरा और मौका देख उन्होंने बाबर के साथ निर्मम ढंग से मारपीट की। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को जब उन पर हमला हुआ तब उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगा दिया था। इसी को सुनकर उनके आसपास रहने वाले परिजन बिदक गए और अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला किया। जब जान बचाने के लिए बाबर छत पर भागे तो ये लोग वहाँ भी पहुँच गए और बुरी तरह पीटने के बाद उन्हें छत से फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।