Monday, May 20, 2024
Homeराजनीतिमिठाई बाँटने पर हुई जिस बाबर अली की हत्या, उसकी अम्मी से CM योगी...

मिठाई बाँटने पर हुई जिस बाबर अली की हत्या, उसकी अम्मी से CM योगी ने की बात, कहा- मैं आपका दूसरा बेटा

बाबर चुनावों के दौरान बीजेपी का प्रचार कर रहे थे। परिजनों के अनुसार उनके मुस्लिम पड़ोसी इस बात से नाराज थे।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मार डाले गए बाबर अली की अम्मी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की। संवेदना जाहिर करते हुए सीएम ने बाबर की अम्मी जैबुननिशा से कहा, “मैं आपका दूसरा बेटा हूँ।” साथ ही सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बीजेपी की जीत पर मिठाई बाँटने से नाराज लोगों ने बाबर की हत्या कर दी थी।

इसके अलावा सीएम योगी ने बाबर अली की बीवी फातिमा से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का भी ऐलान किया। इस बीच यूपी पुलिस ने सोमवार (28 मार्च 2022) को इस मामले के दो आरोपित अज़ीमुल्लाह और सलमा को भी गिरफ्तार कर लिया। ताहिद और आरिफ की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने को आरोप में SHO पर एक्शन लेते हुए उनका ट्रांसफर पुलिस लाइन में कर दिया गया है। रामकोला थाना प्रभारी पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी उन्होंने लापरवाही दिखाई और पीड़ित को सुरक्षा नहीं दी थी। इस मामले में बाबर अली की बीवी फातिमा ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

क्या है पूरा मामला

कुशीनगर जिले के कटघरही गाँव के रहने वाले बाबर भाजपा का समर्थन करते थे और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रचार कर रहे थे। बाबर के परिजनों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने 10 मार्च को नतीजे घोषित होने के बाद मिठाई भी बाँटी थी। मुस्लिम होने के बाद भी बीजेपी को समर्थन देना उनके पट्टीदारों को नागवार गुजरा और मौका देख उन्होंने बाबर के साथ निर्मम ढंग से मारपीट की। बताया जा रहा है कि 20 मार्च को जब उन पर हमला हुआ तब उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगा दिया था। इसी को सुनकर उनके आसपास रहने वाले परिजन बिदक गए और अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला किया। जब जान बचाने के लिए बाबर छत पर भागे तो ये लोग वहाँ भी पहुँच गए और बुरी तरह पीटने के बाद उन्हें छत से फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत में 1300 आइलैंड्स, नए सिंगापुर बनाने की तरफ बढ़ रहा देश… NDTV से इंटरव्यू में बोले PM मोदी – जमीन से जुड़ कर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आँकड़े गिनाते हुए जिक्र किया कि 2014 के पहले कुछ सौ स्टार्टअप्स थे, आज सवा लाख स्टार्टअप्स हैं, 100 यूनिकॉर्न्स हैं। उन्होंने PLFS के डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि बेरोजगारी आधी हो गई है, 6-7 साल में 6 करोड़ नई नौकरियाँ सृजित हुई हैं।

कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही अध्यक्ष के चेहरे पर पोती स्याही, लिख दिया ‘TMC का एजेंट’: अधीर रंजन चौधरी को फटकार लगाने के बाद...

पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस का गठबंधन ममता बनर्जी के धुर विरोधी वामदलों से है। केरल में कॉन्ग्रेस पार्टी इन्हीं वामदलों के साथ लड़ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -