Saturday, April 19, 2025
Homeराजनीतिजो जैसे समझे, उसे उसी भाषा में समझाना जरूरी: 'बुलडोजर सिस्टम' पर बोले CM...

जो जैसे समझे, उसे उसी भाषा में समझाना जरूरी: ‘बुलडोजर सिस्टम’ पर बोले CM योगी, कहा- भलाई के काम नहीं करता वक्फ बोर्ड, जब हिंदू रहेंगे सेफ तभी मुस्लिम भी होंगे सुरक्षित

सीएम योगी ने कहा, "100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 100 मुस्लिम परिवारों के 50 हिन्दू सुरक्षित नहीं हो सकते। उन्होंने कहा है कि वक्फ बिल से मुस्लिमों को भी फायदा होगा। सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि हर व्यक्ति को कानून के दायरे में रह कर सबक सिखाया जाएगा।

यह सारी बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (26 मार्च, 2025) को ANI के एक पॉडकास्ट में की है। उन्होंने कहा कि एक योगी के रूप में वह सभी की खुशी की कामना करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि वह ‘सबका साथ-सबका विकास’ में विश्वास रखते हैं। इस पॉडकास्‍ट में सीएम योगी ने वक्फ बिल, मुसलमानों की सुरक्षा और बुल्डोजर जस्टिस पर अपनी राय रखी।

सीएम योगी ने कहा, “100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी, लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं। बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआँ है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। इसी बात का ध्यान रखने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि वह सभी के साथ समान व्यवहार करते हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की सुरक्षा पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “अगर हिंदू सुरक्षित हैं, तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। अगर 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे, अगर हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं। अगर हिंदुओं के घर जल रहे थे, तो मुसलमानों के घर भी जल रहे थे। 2017 के बाद दंगे बंद हो गए।”

सीएम योगी ने कहा, “मैं एक साधारण नागरिक हूँ, उत्तर प्रदेश का नागरिक हूँ और मैं एक योगी हूँ, जो सभी की खुशी की कामना करता हूँ। मैं सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूँ।”

वक्फ बिल से मुसलमानों और देश को फायदा

सीएम योगी ने इस पॉडकास्ट के दौरान वक्फ बिल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ” मस्जिद लेकर क्या करेगी? वक्फ बिल के बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा है। वक्फ के नाम पर कितनी जमीनों पर कब्जा किया जाएगा?”

सीएम योगी ने कहा, “वक्फ के नाम पर आज तक एक भी समाज कल्याण का काम नहीं किया गया है। उसके नाम पर जो भी आता है उसका व्यक्तिगत लाभ लिया जाता है। औने-पौने दाम पर बेचा जाता है। एक ही जमान को कई लोगों को बेचा है। इससे इनके लिए भा संकट आएगा और जिसने खरीदा उसके ऊपर भी संकट आएगा।”

पिछले सालों में वक्फ को लेकर हुई गड़बड़ियों पर सीएम योगी ने कहा, “वक्फ के नाम पर पिछली सरकारों में कई ऊल-जुलूल फैसले लिए गए हैं। जिस जमीन को वक्फ ने कहा हमारी है, वो उन्हें दे दी गई। आपको ये ताकत किसने दी कि आप किसी भी स्थल को कब्जा कर लेंगे? वक्फ संशोधन अधिनियम आज की आवश्यकता है। ये देश और मुसलमानों के हित में है।”

बुलडोजर एक्शन पर बोले सीएम

बुलडोजर जस्टिस को लेकर किए गए सवालों पर सीएम योगी ने कहा, “जो न्याय में विश्वास रखते हैं उन्हें न्याय मिलता है और जो स्वयं कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के दायरे में रहकर सबक सिखाया जाता है। जो जैसे समझेगा, उसे उसी भाषा में समझाना चाहिए। कोई हिंसक बनकर प्रहार करने सामने आ जाए तो सामने गिड़गिड़ाऐ, ये तो नहीं होगा, उस हिंसा का प्रतिकार तो करना होगा।”

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि अपराध के रोग को हटाना जरूरी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘EVM से छेड़छाड़ के लिए ₹10 लाख का ऑफर’: जिस पुलिस अधिकारी के बयान पर उछल रहा गिरोह वो चुनावी ड्यूटी पर था ही...

रंजीत कासले ये सब बयान देकर बीड से फरार हो गया था। पुणे के स्वारगेट क्षेत्र में एक होटल में उसके रुकने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार किया गया।

‘जिन्हें बुर्के से समस्या नहीं, उन्हें जनेऊ से क्यों दिक्कत’: कर्नाटक में CET परीक्षा में हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव देख BJP ने उठाए...

छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में भाजपा नेता ने कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए।
- विज्ञापन -