Sunday, October 13, 2024
Homeराजनीतिमहंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुँचे CM योगी, बोले- गुणवत्ता से न...

महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुँचे CM योगी, बोले- गुणवत्ता से न हो समझौता, छात्रों को दी जाए हर सुविधा

CM योगी ने महाविद्यालय व स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने को कहा, जिससे इस सत्र से महाविद्यालय में पढ़ाई का काम शुरू हो जाए। सीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि किसी भी हालत में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (जून 16, 2021) दोपहर को अचानक गोरखपुर पहुँचकर गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन करने के बाद महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय व स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के सभी कमरों और छात्रावास का जायजा लिया। 

निरीक्षण के बाद उन्होंने महाविद्यालय व स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने को कहा, जिससे इस सत्र से महाविद्यालय में पढ़ाई का काम शुरू हो जाए। सीएम ने इस दौरान निर्देश दिए कि किसी भी हालत में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।

बता दें कि महाविद्यालय में 90 की क्षमता का बालक और 60 की क्षमता का बालिका छात्रावास बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि छात्रावास में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएँ होनी चाहिए। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि वे हर सप्ताह कार्यों का निरीक्षण करें और एक-एक कर सभी कार्यों को फाइनल करते रहें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे।

मालूम हो कि ये राजकीय महाविद्यालय करीब 30.34 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने इसके निरीक्षण के बाद कहा कि इस सत्र से महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए, ताकि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा का नया मंच मिल सके। 

वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी कि निर्माण का 80 प्रतिशत का काम पूरा हो चुका है। मुख्य भवन का कार्य 93 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बालक व बालिका छात्रावास का निर्माण भी क्रमश: 95 व 93 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 10.16 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की लागत से बन रहे महंत अवेद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम का निर्माण भी 70 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस स्टेडियम में 250 लोगों की क्षमता का पवेलियन बन रहा है। जहाँ मिट्टी समतलीकरण का काम 95 फीसद हो चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रेल पटरी से तोड़फोड़, इसलिए खड़ी मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस? NIA को साजिश का शक, उत्तराखंड के रुड़की में ट्रैक पर मिला गैस...

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय गलती से लूप लाइन में चली गई और वहाँ खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। NIA इसकी जाँच कर रही है।

भारत ने कनाडा की खोली पोल-पट्टी, PM मोदी संग जस्टिन ट्रूडो की चर्चा का कर रहा था दावा: आतंकी निज्जर की हत्या में माँगे...

भारत ने कहा है कि कनाडा के पीएम ट्रूडो बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप मोदी सरकार पर नहीं लगा सकते।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -