झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए यूथ कॉन्ग्रेस नेता अभिजीत राज को 29 मई (बुधवार) को सुबह 10:30 बजे पुलिस ने हिरासत में लिया। पूरे दिन हिरासत में रखने के बाद शाम को उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। दरअसल, कॉन्ग्रेसी नेता ने 27 मई को सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो शेयर की जिसमें एक महिला पत्रकार झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का साक्षात्कार ले रही थीं। इस फ़ोटो में महिला पत्रकार ने अपनी नाक पर हाथ रखा हुआ था। कॉन्ग्रेसी नेता ने इसी फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा, “इतना गांजा फूंका है कि प्रेस वाली भी नाक बंद कर ली, ये है झारखंड के मुख्यमंत्री महोदय, जय हो खाजपा।”
इतना गांजा फूंका है कि प्रेस वाली भी नाक बंद कर ली, ये है झारखण्ड के मुख्यमंत्री महोदय, जय हो खाजपा @abpnewshindi @GetNewsd @BBCHindi @KBByju pic.twitter.com/gdZn7pCZVv
— Abhijit Raj (@abhijit_raj786) May 27, 2019
इस फ़ोटो को शेयर करते समय यह दावा किया गया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कथित रूप से नशे की हालत में थे और वो ऐसी हालत में एक न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे थे। बता दें कि कॉन्ग्रेस नेता के इस पोस्ट को 1000 से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। इसके लिए फेसबुक पर अभिजीत राज को ट्रोल भी किया गया। एक यूज़र ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, “ ऐसी हार के बाद कांग्रेस वालों का पागल होना स्वाभाविक है। अब देखिए, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की हालत देखिए। एसी कमरे में रहने के बाद पसीने छूट रहे हैं, तो इनका पागल होना बनता है। वैसे भी गर्मी अधिक है, तो क्या करें।”
ऐसी हार के बाद कांग्रेस वालों का पागल होना स्वाभाविक है। अब देखिये, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष की हालत देखिये। एसी कमरे में रहने के बाद पसीने छूट रहे है, तो इनका पागल होना बनता है। वैसे भी गर्मी अधिक है, तो क्या करें।@INCIndia , @JmmJharkhand @drajoykumar
— Sunita dungdung (@DungdungSunita) May 29, 2019
आपको बता दें कि फ़ोटो में जो महिला पत्रकार हैं वो ABP न्यूज़ चैनल की निधि श्री हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस नेता अभिजीत राज की बातों का खंडन किया और ट्वीट किया कि सामान्य बातचीत के दौरान जैसे किसी इन्सान का हाथ उसके नाक या माथे पर चला जाता है, ऐसा ही उस वक्त हुआ। उन्होंने लिखा कि उनकी इस तस्वीर को ग़लत तरीक़े से फैलाया जा रहा है।
I was clicked while I was rubbing my nose which is a common. I refute all the social media claims which wrongly state that I had covered my nose because of any undesirable smell.@dasraghubar @ceojharkhand pic.twitter.com/o7GzReDRJL
— nidhi (@social_nidhia) May 28, 2019
इसके अलावा निधि ने यह भी बताया कि यह फ़ोटो 23 मई, 2019 की है, जिस दिन लोकसभा चुनावों की मतगणना हुई थी। उस दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास का यह साक्षात्कार चैनल पर भी प्रसारित हुआ था। हालाँकि, अभिजीत राज ने थाने में दिए गए अपने बॉन्ड में लिखा कि उसने सोशल मीडिया पर जो फ़ोटो शेयर की थी वो किसी को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं की थी, और अगर उससे किसी को ठेस पहुँची हो तो वो उसके लिए क्षमाप्रार्थी है।