Friday, September 13, 2024
Homeराजनीतिप्रियंका गॉंधी की करीबी विधायक अदिति सिंह पर कॉन्ग्रेस सख्त, सदस्यता समाप्त करने के...

प्रियंका गॉंधी की करीबी विधायक अदिति सिंह पर कॉन्ग्रेस सख्त, सदस्यता समाप्त करने के लिए भेजा नोटिस

हाल ही में पंजाब के कॉन्ग्रेस विधायक से शादी करने वाली अदिति ने विशेष सत्र के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मॉंग भी की थी। योगी आदित्यनाथ से 16 अक्टूबर को मुलाकात के बाद उनके भाजपा में जाने की चर्चा भी चली थी।

उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस ने हाल ही में 10 वरिष्ठ नेताओं को बाहर किया है। अब रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने को लेकर यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को नोटिस दिया। अदिति कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गॉंधी के संसदीय क्षेत्र की सीट से विधानसभा के लिए चुनी गई हैं। वे कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गॉंधी की करीबी मानी जाती हैं।

लेकिन, 2 अक्टूबर को गॉंधी जयंती के मौके पर विधानसभा के विशेष सत्र में उनके हिस्सा लेने के बाद से पार्टी उनसे नाराज चल रही है। उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए नोटिस भेजे जाने की पुष्टि खुद कॉन्ग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने की है। उन्होंने कहा कि अदिति सिंह ने विशेष सत्र में हिस्सा लेकर पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया था। ऐसे में उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

आराधना मिश्रा ने कहा, “पार्टी ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दाखिल कर रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने को लेकर याचिका भेजी है। उन्होंने सरकार द्वारा यूपी विधानसभा में 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष सत्र का बहिष्कार करने के लिए पार्टी व्हिप का अनादर किया था।”

अदिति सिंह के ख़िलाफ़ नोटिस

हाल ही में पंजाब के कॉन्ग्रेस विधायक से शादी करने वाली अदिति ने विशेष सत्र के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मॉंग भी की थी। योगी आदित्यनाथ से 16 अक्टूबर को मुलाकात के बाद उनके भाजपा में जाने की चर्चा भी चली थी। इतना ही नहीं 24 अक्टूबर को रायबरेली में हुए कॉन्ग्रेस के विशेष प्रशिक्षण सत्र में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।

गौरतलब है कि विधानसभा के विशेष सत्र का कॉन्ग्रेस के अलावा एसपी और बीएसपी ने भी विरोध किया था। लेकिन अदिति सिंह ने न सिर्फ़ सत्र में शामिल हुईं बल्कि स्वच्छता व पानी जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात भी रखी। बता दें कि अदिति सिंह रायबरेली के बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं। उनके पिता भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -