मध्य प्रदेश के कॉन्ग्रेस विधायक विजय चौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर अपशब्द कहते दिख रहे हैं। चौरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा के सौसर से विधायक हैं।
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कॉन्ग्रेस विधायक की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।
विजय चौरे ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर ही अभद्रता के आरोप लगाए हैं। चौरे ने कहा कि उन्होंने कोई ग़लत बात कही ही नहीं है। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय साहू ने चौरे के इस बयान को कॉन्ग्रेस के आचरण और संस्कार से जोड़ते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी की ही विचारधारा को परिभाषित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी के संस्कार का परिचय दिया है। इससे पार्टी के बड़े नेताओं को अवगत करा दिया गया है। साहू ने कहा कि इस मामले पर जैसा भाजपा आलाकमान का निर्देश आएगा, कार्यकर्ता वैसा करने को तैयार हैं।
ये वायरल वीडियो 30 मई का है, जब कपास को लेकर हंगामा शुरू हुआ था। कपास की बिक्री के लिए वहाँ मंडी से गुजर रहे विधायक के भाई को किसानों ने रोक लिया था। अजय चौरे से किसानों ने कहा कि हफ्ते भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उनकी फसलें बिक नहीं रही है, जिससे वे परेशान हैं।
किसानों की बात सुन कर अजय चौरे ने उन्हें झिड़क दिया। उन्होंने किसानों को फटकारते हुए उन पर तंज कसा कि तुम्हारी ही तो सरकार है, जो मर्जी है करो। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार से बोल कर वो अपनी समस्याएँ सुलझाएँ। कुछ ही देर बाद वहाँ विधायक विजय चौरे भी पहुँचे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं पर सबके सामने विधायक ने अपशब्दों का प्रयोग किया।
(म प्र) जिला छिन्दवाड़ा के सौंसर विधायक के भाई की गुंडागर्दी फिर सामने आयी कृषि मंडी मे किसानों को धमकाया आज जब सौंसर मे किसानों के कपास गाडी का नम्बर नही लग रहा था तो किसानों ने भुतपूर्व विधायक अजय चौरे एव उनके भाई वर्तमान विधायक विजय चौरे के बिगड़े बोल ? @ChouhanShivraj pic.twitter.com/a20M9wathG
— Shubham Sohaliya (@ShubhamSohaliya) May 31, 2020
विधायक चौरे ने गुस्से में कहा, “ये भाजपा के लोग क्या कर रहे हैं ह#मखोर? ये भाजपा के लोगों को बोलना चाहिए न। भाजपा की सरकार है न? ये मोदी की सरकार है। ये घर में छिपे हुए ह#मखोर।” सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी आलोचना की।