Sunday, June 22, 2025
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस को वोट नहीं दिया तो काट देंगे बिजली: कर्नाटक में कॉन्ग्रेस विधायक ने...

कॉन्ग्रेस को वोट नहीं दिया तो काट देंगे बिजली: कर्नाटक में कॉन्ग्रेस विधायक ने वोटरों को धमकाया, पहले कहा था- अगर मोदी मर गया तो…

भाजपा ने कहा कि कॉन्ग्रेस विधायक पीएम मोदी की मृत्यु चाहते हैं। कर्नाटक भाजपा ने लिखा,''कागवाड विधायक राजू कागे ने एक बार फिर अपनी बेलगाम जुबान चलाई है। अब उनके पास आलोचना के लिए मुद्दे नहीं है तो यह डरपोक लोग पीएम मोदी की मौत चाहते हैं।"

कर्नाटक के कॉन्ग्रेस विधायक ने एक वोटरों को धमकी दी है कि अगर वह कॉन्ग्रेस को बड़े स्तर पर वोट नहीं देते तो बिजली काट दी जाएगी। उनकी इस धमकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी के मरने की बात कही थी।

कर्नाटक के बेलगावी से विधायक राजू कागे ने जुगुलातो गाँव में एक जनसभा में कहा, “मुझे 400 वोट कम मिले। मंगावती, शूलू में मुझे कम वोट मिले, शाहपुरा की तो बात ही छोड़ दो। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करूँगा। अगर मैं बोलूंगा तो मेरे मुँह में कीड़े पड़ जाएँगे। अगर मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले तो तुमलोग की बिजली काट देंगे। इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं अपनी बात पर कायम रहने वाला हूँ।” कॉन्ग्रेस विधायक की धमकी देने वाली यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

राजू कागे इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। राजू कागे ने मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को कहा था,”मैं भी ग्रेजुएट हूँ, मेरे पास भी दिमाग है, क्या मैं अनपढ़ हूँ? मुझे भरोसा
है कि मैं भी देश अच्छे से चला सकता हूँ, कल अगर मोदी मर जाएँगे तो कोई और पीएम नहीं बनेगा? 140 करोड़ की आबादी है में कोई पीएम नहीं बनेगा।” इस बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था। भाजपा ने भी उनके इस बयान को लेकर हमला बोला है।

भाजपा ने कहा कि कॉन्ग्रेस विधायक पीएम मोदी की मृत्यु चाहते हैं। कर्नाटक भाजपा ने लिखा,”कागवाड विधायक राजू कागे ने एक बार फिर अपनी बेलगाम जुबान चलाई है। अब उनके पास आलोचना के लिए मुद्दे नहीं है तो यह डरपोक लोग पीएम मोदी की मौत चाहते हैं। पीएम मोदी को 140 करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद प्राप्त है। जितना अधिक कॉन्ग्रेसी उनकी मौत के लिए कामना करेंगे, वह उतने ही लम्बी आयु तक जीवित रहेंगे।”

इससे पहले भाजपा ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर आरोप जड़ा था कि उन्होंने बेंगलुरु हाउसिंग सोसायटी के लोगों को धमकाया। भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने डीके शिवकुमार का बयान एक्स पर डाला था। उन्होंने लिखा, “मैं यहाँ एक बिजनेस डील के लिए आया हूँ। यहाँ 2,500 घर हैं और 6,000 वोट हैं… आपको सीए साइट और कावेरी का पानी चाहिए… अगर मैं यह काम करवा दूँ, तो आप मुझे क्या देंगे?”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चमगादड़ जैसा डिजाइन, लेकिन कीमत ₹17 हजार करोड़… जानें जिस B-2 बॉम्बर से US ने ईरान में किए न्यूक्लियर ठिकाने बर्बाद, वो क्यों है...

बी-2 स्पिरिट स्टील्थ बॉम्बर सिर्फ एक फाइटर जेट नहीं, बल्कि अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रतीक है। जो ईरान जैसे मिशनों में अपनी ताकत दिखा रहा है।

50 साल पहले इंदिरा गाँधी के ‘आपातकाल’ को जनता ने कर दिया दफन, अब कर्नाटक में वैसी ही ‘इमरजेंसी’ ला रही कॉन्ग्रेस: ‘फेक न्यूज’...

फर्जी खबर रोकने के नाम पर कर्नाटक सरकार ऐसा विधेयक लाई है, जिससे लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लग सकती है।
- विज्ञापन -