Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीतिदारा सिंह चौहान बालू खनन माफिया… CM योगी से पड़ चुकी है डाँट, BJP...

दारा सिंह चौहान बालू खनन माफिया… CM योगी से पड़ चुकी है डाँट, BJP में नहीं गली दाल तो भागे सपा में : पार्षद धर्मदेव चौहान का खुलासा

धर्मदेव चौहान ने पूर्व मंत्री को लेकर कहा कि उन्होंने चौहान समाज को छलने का काम किया है। उनके विरुद्ध जाँच चल रही है। जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक दारा सिंह ने पार्टी में गंदा काम किया और फिर पार्टी छोड़कर भाग गए।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले दारा सिंह चौहान को लेकर गोरखपुर के पार्षद धर्मदेव चौहान ने एक बड़ा खुलासा किया है। पत्रकारों से बातचीत में धर्मदेव चौहान ने आरोप लगाया कि दारा सिंह बालू खनन माफिया हैं जो 6 माह से इस काम को कर रहे थे। धर्मदेव चौहान ने पूर्व मंत्री को लेकर कहा कि उन्होंने चौहान समाज को छलने का काम किया है। उनके विरुद्ध जाँच चल रही है। जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक दारा सिंह ने पार्टी में गंदा काम किया और फिर पार्टी छोड़कर भाग गए।

उन्होंने कहा, “दारा सिंह चौहान बीजेपी छोड़कर भागे हैं। उसके संदर्भ में मैं कहना चाहूँगा कि दारा सिंह ने बीजेपी में रहते हुए, सत्ता का मजा लेते हुए परिवारवाद किया है और समाज को लूटा है। समाज को गुमराह किया है। चौहान समाज बीजेपी का अनुयायी है। इन्होंने यहाँ आकर वोट लेने का काम किया है और हमने जो उन्हें वोट दिया उसके बदले इन्होंने धोखा दिया। हमारा समाज बीजेपी को समर्थन दे रहा है। इनका जल्द ही में एक काला चिट्ठा सामने आने वाला है। वन मंत्री रहते हुए इन्होंने बालू खनन का काम किया। जब महाराज (सीएम योगी) को पता चला तो उन्होंने इन्हें बुलवाकर डांटा। तब इन्हें लगा कि इनका इस पार्टी में काम नहीं चलेगा, तब इन्होंने पार्टी छोड़ी। इनको ये नहीं पता एक पृथ्वीराज चौहान थे जो जुबान देकर हटते नहीं थे और एक ये हैं जिन्होंने मोहम्मद गौरी के अनुयायियों के समक्ष झुकने का काम किया है।”

धर्मदेव चौहान कहते हैं कि दारा सिंह चौहान का कारनामा अभी हाल ही में सामने आया है। ये पहले से ऐसे नहीं थे। बीच में इन्हें लगा होगा वो ये काम बीजेपी में रहकर नहीं कर पाएँगे इसलिए उन्होंने वहाँ अख्तियार किया। ये न अपने समाज के हुए और न ही अपने देश के हुए। चौहान समाज को दुख है कि अगर ये बीजेपी में आए तो ऐसा काम करके क्यों गए। इनके पोस्टर लगने शुरू हो गए थे कि वह क्षेत्र से नदारद हैं। इनकी ख्याति खत्म हो चुकी थी। इन्हें ये भी पता था कि वे अपने क्षेत्र से हारने वाले हैं इसलिए उन्होंने उस जगह (सपा) को चुना। अब मामले में जाँच हो रही है, जो सच होगा वो सामने आएगा।

धर्मदेव चौहान ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी छोड़ने वाले इसलिए भी गए क्योंकि उन्हें लग गया था कि वो चुनाव नहीं जीतेंगे। वो लोग अपने क्षेत्रों में गए ही नहीं। सिर्फ लखनऊ में बैठकर राजशाही करते रहे। ऐसे लोगों को हारना ही है। वो दूसरे दल में जाकर अपना सम्मान बचाएँगे ही। क्यों यहाँ रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों के सामने साफ किया कि जो लोग भी बीजेपी में रहते हुए गलत काम करेंगे उनके ऊपर जाँच की जाएगी। खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ विचार नहीं है। उन्होंने बताया कि दारा सिंह के इस्तीफे से पहले से उनके ऊपर जाँच चल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु… बड़े शहर नहीं, अब छोटे कस्बे घुसपैठियों का हॉटस्पॉट: महाराष्ट्र के सांगली में पकड़े गए बांग्लादेशी ने घुसपैठ के नए...

भारत और बांग्लादेश सीमा पर पूरा एक नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क लोगों को बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करवाने, उनके फर्जी कागज बनवाने, यहाँ तक कि उन्हें भारत में काम दिलाने का भी जिम्मा लेता है।

लोहे की चादरों से ASI ने ढका औरंगजेब का कब्र, नागपुर में दंगा करवाने के लिए बांग्लादेश के IP एड्रेस से पोस्ट कर मुस्लिमों...

पुलिस ने 140 ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर से हटाई हैं, जिनमें दंगा भड़काने वाली बातें लिखी हैं। इस मामले में पुलिस अभी तक 10 FIR दर्ज कर चुकी है।
- विज्ञापन -