Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'मेरे ख्वाब में मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सपा को...

‘मेरे ख्वाब में मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि सपा को वोट नहीं देंगे’: ओवैसी ने अखिलेश के ‘श्रीकृष्ण वाले सपने’ पर कसा तंज

ओवैसी ने कहा, "सपा के आजम खान और शफीकुरर्हमान बर्क जीते तो वो अपनी ताकत की वजह से जीते। समाजवादी पार्टी की वजह से नहीं जीते। अगर तुम्हारे वोट एक साथ पड़ जाते तो सपा और बसपा वाले 15 ही सीट क्यों जीतते?"

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने (Asaduddin Owaisi) बुधवार (5 जनवरी 2022) को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आयोजित रैली में अखिलेश के भगवान कृष्ण के सपने में आने वाले बयान पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, “भाजपा राम को देखती है और अखिलेश कृष्ण को देखते हैं। अखिलेश यादव के सपने में आकर जब भगवान श्रीकृष्ण ने कह दिया कि तुम मुख्यमंत्री बन रहे हो तो फिर चुनाव की जरूरत क्या है? ऐसे ही कह दीजिए कि भगवान से मैंने कहा है कि अब मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए।”

इसके बाद औवेसी ने कहा, “मेरे ख्वाब में भी मुजफ्फरनगर के मुसलमान आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब सपा को वोट नहीं देंगे। वह मुझसे कह रहे हैं कि कोई तो हमारे हक की आवाज बुलंद करे। अब मजलिस के विधायक जीतकर विधानसभा में जाएँगे और विधानसभा की दीवारों पर नाराज तकदीर और आंबेडकर जिंदाबाद के नारों को बुलंद करेंगे।”

औवेसी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “मैं आपके मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूँ तो मुझे कहा जाता है कि ये वोट काटने आया है। मैं वोट काटने नहीं आया हूँ। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा मिलकर लडे़ फिर भी 15 सांसद जीते। आजम खान और शफीकुरर्हमान बर्क जीते तो वे अपनी ताकत की वजह से जीते। समाजवादी पार्टी की वजह से नहीं जीते। अगर तुम्हारे वोट एक साथ पड़ जाते तो सपा और बसपा वाले 15 ही सीट क्यों जीतते?”

उन्होंने मुसलमान को मिटाने की बात करने वालों को भीमराव आंबेडकर के संविधान का दुश्मन बताया। औवेसी ने कहा, “मैं मुसलमान हूँ और मुझे अपने वतन से प्यार है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए ओवैसी ने कहा कि बताएँ कि जो धर्म संसद करके मुस्लिमों को मिटाने की बात कर रहे हैं, वे कौन लोग हैं।”

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों अखिलेश यादव ने AIMIM से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी ऐसे साथी को गठबंधन में नहीं लिया है जिस पर बहुत ज्यादा आरोप लग रहे हों।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -