दिल्ली कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मजदूरों को दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक पहुॅंचाया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
यूपी बॉर्डर पर अपने वाहनों से मजदूरों को पहुँचाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अनिल चौधरी को उनके घर पर ही हिरासत में लिया है। चौधरी के घर से बाहर नहीं निकलने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है।
Delhi Pradesh Congress Committee Pres Anil Chaudhary has been put under preventive detention at his house in Delhi. Police says,“He brought a no.of migrants labourers to Delhi-UP border both y’day&today. No social distancing being maintained.This could lead to further problems”. pic.twitter.com/5Pe03J8tln
— ANI (@ANI) May 17, 2020
जानकारी के मुताबिक न्यू अशोक नगर थाने की टीम रविवार (17 मई, 2020) सुबह दल्लुपुरा स्थित अनिल चौधरी के घर पर पहुँची। लेकिन चौधरी ने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अनिल चौधरी ने दिल्ली-यूपी गेट पर अपने वाहनों से मजदूरों को पहुँचाया और बॉर्डर पर भीड़ का इकट्ठा किया। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियाँ उड़ाई गईं।
वहीं मामले पर अनिल चौधरी का कहना है कि हिरासत में लेने का उन्हें कोई कारण नहीं बताया गया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की सिर्फ सेवा कर रहे हैं और उन्हें खाना खिला रहे हैं। अगर लोगों को खाना खिलाना गुनाह है तो वह उन्होंने किया है।
आपको बता दें कि शनिवार (16 मई, 2020) शाम को कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी। इस दौरान राहुल गाँधी ने फुटपाथ पर बैठकर उनसे बातचीत की थी और उनकी समस्याओं को सुना था।