एग्जिट पोल और EVM की बहस के बाद आखिरकार 8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के फैसले का दिन आ चुका है। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरुआती नतीजों में आम आदमी पार्टी बढ़त के साथ आगे चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP अभी तक 51 सीट और बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है। हालाँकि, चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक फिलहाल बीजेपी और आम आदमी पार्टी 10-10 सीट पर आगे चल रही हैं।
#UPDATE: Official EC trends: Aam Aadmi Party leading on 10 seats and Bharatiya Janata Party leading on 10 seats. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/N26MKEINaU
— ANI (@ANI) February 11, 2020
#Feb11WithArnab | ताजा रुझानों के मुताबिक : ‘आप’ 51 सीट और बीजेपी 19 सीट पर आगे चल रही है
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 11, 2020
देखिए अर्नब के साथ दिल्ली के नतीजे सबसे पहले रिपब्लिक भारत पर #LIVE :https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/jUAJhaVinK
दिल्ली में किस की सरकार बनने जा रही है, यह दोपहर के बाद तक स्पष्ट हो जाएगा। हालाँकि, आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न शुरू हो चुका है और भारी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा होने लगे हैं।
Celebrations begin at Aam Aadmi Party office in Delhi after reports that party is leading in early trends. #DelhiResults pic.twitter.com/mDUVfwQSSZ
— ANI (@ANI) February 11, 2020
दिल्ली में हरिनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तजिंदर पाल सिंह बग्गा और मॉडल टाउन से भाजपा नेता कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं।
पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 70 में से 67 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने में कामयाब रही थी। इस बार के एक्जिट पोल की मानें तो इस बार भी दिल्ली में AAP की ही सरकार बननी तय है। लगभग सभी एक्ज़िट पोल में AAP को 50 से ज्यादा सीट बताई गईं हैं।