Sunday, July 13, 2025
Homeराजनीतिमोदी का मुखौटा पहने लड़के को थानेदार ने बुरी तरह से मारा थप्पड़

मोदी का मुखौटा पहने लड़के को थानेदार ने बुरी तरह से मारा थप्पड़

चाईबासा में राहुल गाँधी की सभा में कम भीड़ को देखते हुए नाराज कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका आरोप मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मढ़ा। राहुल गाँधी के धनबाद में 35 मिनट के रोड शो में उस समय असहज स्थिति झेलनी पड़ी, जब उनके रोड शो के दौरान भाजपा समर्थक मोदी का मुखौटा पहनकर खड़े हो गए।

धनबाद से एक वीडियो सामने आया है। इसमें सड़क किनारे खड़े एक लड़के को बैंक मोड़, धनबाद के थानेदार सुरेंद्र सिंह थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। थानेदार के थप्पड़ से लड़के का मोबाइल और मुखौटा नीचे गिर गया। बाद में दूसरे पुलिसकर्मी ने उसे उसका मोबाइल उठा कर दिया। जब थानेदार ने लड़के को झापड़ मारा, उस समय आसपास खड़े लोग उस लड़के का मज़ाक उड़ाते देखे जा सकते हैं। वीडियो में लोग उस लड़के को ‘चौकीदार चोर है’ बोलने को कह रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज़ आती है- “करिए, करिए। जो करना है करिए।” नीचे ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में आप इस घटना को देख सकते हैं।

बता दें कि वो लड़का सड़क किनारे खड़ा था, वहाँ से राहुल गाँधी का काफ़िला गुजरने वाला था। पुलिस बार-बार उस लड़के को वहाँ से हटने को कह रही थी। थानेदार ने कहा कि विधि-व्यवस्था के लिहाज से उस लड़के पर ‘हल्का बल प्रयोग’ किया गया।

हिंदुस्तान अख़बार के स्थानीय संस्करण में छपी ख़बर

सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद धनबाद पुलिस के उस थानेदार के प्रति गुस्सा ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास से उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग की। लोगों ने कहा कि किसी बच्चे पर इस तरह से बल प्रयोग करना सरासर ग़लत है। वीडियो पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर ने दावा किया कि पुलिस ने महिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी गाली-गलौज किया।

बता दें कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कल मंगलवार (मई 7, 2019) को झारखण्ड के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने चाईबासा में भी जनसभा को सम्बोधित किया। चाईबासा में राहुल गाँधी की सभा में कम भीड़ को देखते हुए नाराज कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका आरोप मुख्यमंत्री रघुवर दास पर मढ़ा। राहुल गाँधी ने धनबाद में 35 मिनट का रोड शो कर कीर्ति झा आज़ाद के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। राहुल गाँधी को उस समय असहज स्थिति झेलनी पड़ी, जब उनके रोड शो के दौरान भाजपा समर्थक मोदी का मुखौटा पहनकर खड़े हो गए। हालाँकि, विरोध के बावजूद उनकी रैली और रोड शो को पूरा कराया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिहार की वोटर लिस्ट में मिले घुसपैठियों के नाम, बांग्लादेश-नेपाल-म्यांमार से आकर बनाई फर्जी पहचान: EC सबको करेगा बाहर, राज्य में कुल 7.89 करोड़...

नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोगों के नाम 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम चुनावी सूची में शामिल नहीं किए जाएँगे।

RSS के जिस स्वयंसेवक के वामपंथी गुंडों ने काट दिए पैर, राष्ट्रपति ने उनको राज्यसभा भेजा: जानिए कौन हैं केरल के सदानंदन मास्टर

61 साल के केरल के C सदानंदन मास्टर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। उनके पैर कम्युनिस्टों ने काट दिए थे।
- विज्ञापन -