नेपाल (Nepal) के नाइट क्लब में पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों के निशाने आए कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Congress Ex President Rahul Gandhi) के बचाव में उनकी पार्टी उतर गई है। भाजपा के सवालों से परेशान कॉन्ग्रेस ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर के विमान पर सवाल उठा दिया है। कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्लेन में स्वीमिंग पूल है और वे उसमें नहाते हुए विदेश जाते हैं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौधरी ने कहा, “पीएम मोदी 13,000 करोड़ रुपये खर्च करके दो विमान खरीदे हैं। वो अपने दो विमानों से विदेश की यात्रा करते हैं। उस हवाई जहाज में स्वीमिंग पूल भी है, जिसमें वे तैरकर कभी बर्लिन जाते हैं, कभी डेनमार्क तो कभी फ्रांस। वहाँ जाकर वो भाषण देते हैं।”
राहुल गाँधी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल कोई दूसरा देश नहीं है, जहाँ जाने पर पाबंदी है। वह पड़ोसी देश है और वहाँ वे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और अपनी जेब से रुपए खर्च करके गए थे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले को जिस तरह से मुद्दा बनाया जा रहा है, उससे पता चलता है कि बीजेपी राहुल गाँधी से डरती है।
उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के किसी भी सवाल का भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जवाब नहीं है। यही कारण है कि पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के किसी सवाल का अभी तक जवाब नहीं दिया है।
क्या है मामला
बीते दिनों नेपाल के जाने-माने अखबार द काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post) ने दावा था कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) इस समय नेपाल की राजधानी काठमांडू में हैं। वे अपनी दोस्त सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने को आए हैं। साथ ही कॉन्ग्रेस नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे नाइटक्लब में एक महिला के साथ कनफूसकी करते दिख रहे हैं। नेटिजन्स का दावा है कि यह महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था, “राहुल गाँधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन, जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान जल रहा है, तब इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गाँधी नेपाल के नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं।”