लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गाँधी की की बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए विवादित ट्वीट कर के फिर उसे डिलीट कर दिया। दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने जो ट्वीट किया, उसमें राजीव गाँधी का ये विवादित बयान लिखा हुआ था, “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।” राजीव गाँधी ने अपनी माँ और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद हुए सिख नरसंहार को जायज ठहराने के लिए ये टिप्पणी की थी।
“When a big tree falls, the ground shakes”
— News24 (@news24tvchannel) May 21, 2022
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व PM राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि#RajivGandhi #RememberingRajivGandhi pic.twitter.com/EyrdgrnVWs
अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि वो राजीव गाँधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। हालाँकि, विवाद होने के बाद उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट कर लिया और सफाई देते हुए लिखा, “मेरे ट्विटर हैंडल के साथ जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसका मेरे विचारों से कोई लेनादेना नहीं है। मेरी विरोधी ताकतों द्वारा मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है।” इस पर लोगों ने पूछा कि अगर ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था, तो उन्होंने उसे डिलीट क्यों किया?
a malicious campaign is propagated by those forces inimical to me.
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) May 21, 2022
इस ट्वीट को डिलीट करने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने दोबारा राजीव गाँधी को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए ट्वीट किया और उसमें उनका दूसरा उद्धरण लगाया, जिसमें उन्होंने जनता के विकास में मानवीय पहलू पर जोर देने की बात की थी। लोग उनके पुराने ट्वीट को सिखों का अपमान भी बता रहे हैं। सिख नरसंहार को जायज ठहराने के आरोप उन पर लग रहे हैं। लोगों ने कहा कि अब कहीं अधीर रंजन चौधरी अकाउंट हैक होने वाली थ्योरी (बहाना) लेकर न आ जाएँ।
याद हो कि पिछले ही महीने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्व पीएम राजीव गाँधी के इस कुख्यात भाषण का उल्लेख किया था, जिसमें उन्होंने सिखों को नरसंहार को सही ठहराया था। बता दें कि आज भी सज्जन कुमार इस मामले में जेल में हैं, जो कॉन्ग्रेस के बड़े नेता थे। दिल्ली कॉन्ग्रेस में सक्रिय जगदीश टाइटलर हों या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ, इन ऐसे कई कॉन्ग्रेस नेताओं पर नरसंहार में शामिल होने के आरोप लगे।
Congress leader #AdhirRanjanChowdhury claims that his #Twitter account was hacked and has filed a Police complaint with South Avenue Police Station, New Delhi. pic.twitter.com/5L5QSLH0VR
— The Times Of India (@timesofindia) May 21, 2022
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अधीर रंजन चौधरी ने बयान जारी कर के कहा है कि उनका ट्विटर हैंडल हैक हो गया था। उन्होंने कहा कि उनके ट्विटर अकाउंट से एक विवेकहीन, पक्षपाती और बुरे नीयत से एक कंटेंट शेयर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि तब वो पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर व्यस्त थे और उनके फोन उनके पास नहीं था। उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल हैक होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने साइबर पुलिस से कार्रवाई की भी माँग की।