Wednesday, June 25, 2025
Homeराजनीतिदो बार में ली ₹2 करोड़ की रिश्वत, आरोपितों को फँसने से बचाया: दिल्ली...

दो बार में ली ₹2 करोड़ की रिश्वत, आरोपितों को फँसने से बचाया: दिल्ली शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के खिलाफ अपनी चार्जशीट दायर की है। ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में एक अन्य आरोपित का भी नाम है।

दिल्ली शराब घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार (2 दिसंबर 2023) को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। जाँच एजेंसी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत राऊज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष 60 पृष्ठों की यह चार्जशीट दायर की। इस चार्जशीट में संजय सिंह को आरोपित बनाया गया है।

यह इस मामले में पूरक आरोप पत्र है क्योंकि एजेंसी पहले ऐसी लगभग 5 अभियोजन शिकायतें दायर कर चुकी है। शराब घोटाले मामले में आरोपित दिनेश अरोड़ा की गवाही पर संजय सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। ईडी ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरोपित दिनेश अरोड़ा से अपने साथियों के माध्यम से दो किस्तों मे 2 करोड़ रुपए लिए।

इतना ही नहीं, ये बात भी सामने आई है कि संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की थी। इसके अलावा संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा भी सुलझाया था जोकि एक्साइज विभाग के पास था।

मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस चार्जशीट में संजय सिंह पर साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपितों की मदद करने के आरोप लगे हैं। अब इस आरोप पत्र पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 4 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में अक्टूबर माह में ईडी ने संजय सिंह के घर छापा मारा था। इसके बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई। उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। वो अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं से उन्हें सफलता नहीं मिली।

आखिरी बार 24 नवंबर संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ उनकी हिरासत को एक बार फिर बढ़ाते हुए 4 दिसंबर तक का कर दिया था। इससे पहले संजय सिंह को कोर्ट ने 10 नवंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपने मुँह मिया मिट्ठू बने ट्रंप हो गए ‘शांतिदूत’, पाकिस्तान ने नोबेल के लिए किया नामित: खुद को युद्ध रोकने वाला ‘मसीहा’ समझते हैं...

ईरान और इजरायल युद्ध में शांति दूत बनने और सीजफायर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2025 नोबेल पुरस्कार के लिए नामिक किया गया है।

गुजरात में बढ़ी BJP की लोकप्रियता, जनता का विश्वास भी बरकरार : गुजरात उपचुनाव के नतीजों में बिखरा दिखा विपक्ष, कॉन्ग्रेस हुई साफ

विसावदर उपचुनाव में मिली हार भी भाजपा के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है, क्योंकि यह सीट पहले से ही उसके पास नहीं थी।
- विज्ञापन -