Tuesday, March 18, 2025
HomeराजनीतिED को मिले नए सुराग, रॉबर्ट वाड्रा की मनी लॉन्ड्रिंग जाँच में आया साइप्रस...

ED को मिले नए सुराग, रॉबर्ट वाड्रा की मनी लॉन्ड्रिंग जाँच में आया साइप्रस एंगल

ईडी का आरोप है कि थम्पी की स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी एफज़ेडई के असली मालिक वाड्रा हैं, जिन्होंने दुबई में एक ₹14 करोड़ का विला और लंदन में ₹26 करोड़ का एक फ़्लैट इस कम्पनी के ज़रिए खरीदा।

कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के बहनोई और विवादास्पद जमीन कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अब साइप्रस के रास्ते हुए उनके कुछ और गोपनीय लेन-देन के सबूत मिले हैं। इससे पहले निदेशालय ने दावा किया था कि दुबई में पंजीकृत शेल कंपनियों में पड़े नकदी के जखीरे की जानकारी उसके पास है। यह धन रक्षा दलाल संजय भंडारी को हस्तांतरित किया गया था, जिससे उसने ब्रिटेन में सम्पत्ति खरीदी। यह वही संजय भंडारी हैं, जिनके बारे में मार्च में ऑपइंडिया ने खुलासा किया था कि राहुल गाँधी राफेल घोटाले का विरोध इसलिए कर रहे हैं ताकि राफेल सौदा रद्द होकर कॉन्ट्रैक्ट यूरोफाइटर को मिल जाए, जिसमें भंडारी का आर्थिक हित जुड़ा है। वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के अंतर्गत पहले ही दिल्ली और जोधपुर में 13 बार पूछताछ हो चुकी है, और उन पर मामले भी दर्ज हैं।

थम्पी को ईडी का फिर से बुलावा

इन सबूतों की रोशनी में ईडी ने वाड्रा के दुबई निवासी एनआरआई सहयोगी सीसी थम्पी को एक बार फिर अपने दिल्ली कार्यालय में जाँच के लिए बुलावा भेजा है। थम्पी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी एफज़ेडई नामक कम्पनी दुबई में चलाते हैं जिसका नाम वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से संदेहास्पद रूप से मिलता-जुलता है। वाड्रा की स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी पर बीकानेर और गुरुग्राम (तत्कालीन गुड़गाँव) में जमीनों पर अवैध कब्जा करने के मामले में जाँच चल रही है।

थम्पी ने बीमारी का हवाला दे समय माँगा, वाड्रा से बेनामी सम्पत्तियों को लेकर हुई पूछताछ

थम्पी ने बीमारी का हवाला देकर ईडी से पेश होने के लिए और समय की माँग की है। इससे पहले अपनी पिछली पेशी में थम्पी ने बताया था कि उनको वाड्रा से मिलवाने वाले और कोई नहीं, सोनिया गाँधी के निजी सहायक पीपी माधवन थे। ईडी का आरोप है कि थम्पी की स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी एफज़ेडई के असली मालिक वाड्रा हैं, जिन्होंने दुबई में एक ₹14 करोड़ का विला और लंदन में ₹26 करोड़ का एक फ़्लैट इस कम्पनी के ज़रिए खरीदा।

थम्पी ने जाँच के दौरान यह भी कबूल किया था कि वाड्रा अपने लंदन प्रवास के दौरान 12 ब्रैंस्टन स्क्वायर स्थित इस फ्लैट में ठहरे भी थे, जिससे वाड्रा ने इंकार किया है। इसके अलावा भी कुछ अन्य सम्पत्तियाँ रॉबर्ट वाड्रा द्वारा खरीदे जाने का प्रवर्तन निदेशालय को शक है। इनमें से कुछ मामलों में गत मंगलवार (4 जून) को वाड्रा से पूछताछ भी की गई थी

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गजराज पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, कहा- मंदिर में हाथियों का उपयोग हमारी संस्कृति: जानिए क्या है...

गज सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि हाथियों पर रोक लगाने की माँग करने वाले कथित एक्टिविस्ट हिन्दुओं की 2 हजार साल से अधिक पुरानी परमपराएं बंद करवाना चाहते हैं।

ठाणे की अवैध मस्जिद गिराने में देरी से उखड़ा हाई कोर्ट, श्री स्वामी समर्थ हाउसिंग की जमीन पर खड़ा कर रखा है ढाँचा: पुणे...

न्यू श्री स्वामी समर्थ बोरिवडे हाउसिंग कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी के पास कासरवडवली के बोरिवडे गाँव में 18,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन है।
- विज्ञापन -