Thursday, October 3, 2024
Homeराजनीति'बुजुर्ग ने CM योगी को गाँव में नहीं घुसने दिया': एडिटेड वीडियो शेयर कर...

‘बुजुर्ग ने CM योगी को गाँव में नहीं घुसने दिया’: एडिटेड वीडियो शेयर कर झूठ फैलाने वाले कॉन्ग्रेस नेता पर FIR

मेरठ पुलिस ने भी इस वीडियो का खंडन किया था और कहा था कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया गया है वह निराधार और भ्रामक है। यह फेक न्यूज फैलाने के दायरे में आता है। कॉन्ग्रेस नेता ओमवीर यादव के खिलाफ खरखौदा थाने में एफआईआर हुई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ जिले के दौरे से जुड़ा एक वीडियो एडिट करके गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में कॉन्ग्रेस नेता ओमवीर यादव पर केस दर्ज किया गया है। सीएम आदित्यनाथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेने मेरठ के बिजौली गाँव पहुँचे थे।

पश्चिमी यूपी युवा कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, अभिनेत्री नगमा और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी कंवल चड्ढा सहित कुछ उपद्रवियों और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस दौरे का एक वीडियो पोस्ट किया।

कॉन्ग्रेस नेता ओमवीर यादव के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

विपक्षियों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दिखाने की कोशिश की कि क्षेत्र के निवासियों ने सीएम आदित्यनाथ का रास्ता रोक दिया और उन्हें गाँव में प्रवेश नहीं करने दिया। हालाँकि, यह दावा गलत निकला था और अब इस मामले में यूथ कॉन्ग्रेस के वेस्ट यूपी अध्यक्ष ओमवीर यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

मेरठ पुलिस ने भी इस वीडियो का खंडन किया था और कहा था कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया गया है वह निराधार और भ्रामक है। यह फेक न्यूज फैलाने के दायरे में आता है। कॉन्ग्रेस नेता ओमवीर यादव के खिलाफ खरखौदा थाने में एफआईआर हुई है। एसएचओ संजय शर्मा के अनुसार ओमवीर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दौरे पर जा रहे हैं और लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण और उसके इलाज की स्थिति पर जानकारियाँ ले रहे हैं। इसी क्रम में सीएम आदित्यनाथ 16 मई 2021 को जनपद मेरठ के बिजौली गाँव पहुँचे। इस पर विपक्षी दलों और सीएम आदित्यनाथ के विरोधियों ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बताया गया कि क्षेत्र के निवासियों ने सीएम आदित्यनाथ का रास्ता रोक दिया और उन्हें गाँव में प्रवेश नहीं करने दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

जितना पैखाना, उतना देना होगा पैसा: हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार वसूलेगी सीवर टैक्स, कमाई बढ़ाने के लिए गाँवों में पानी की फ्री आपूर्ति...

हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार अब लोगों पर टॉयलेट टैक्स भी लगाएगी। जल शक्ति विभाग घरों में लगी हर टॉयलेट सीट पर ₹25/माह का टैक्स लगाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -