राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों और हरियाणा में 2 सीट के लिए 10 जून को मतदान है। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियाँ जोर पकड़ती जा रही हैं।
इस बीच हरियाणा कॉन्ग्रेस ने अपने 31 में से 28 विधायकों को एक चार्टर्ड विमान से छत्तीसगढ़ भेज दिया है ताकि वो क्रॉस वोटिंग न कर सकें। दिल्ली में गुरुवार (2 जून 2022) को हरियाणा कॉन्ग्रेस के सभी विधायकों को बुलाया गया था, जहाँ सब इकट्ठा हुए और उसके बाद एक बस के जरिए सभी दिल्ली एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान पहले से ही खड़ा था, जिसमें सवार होकर ये सभी विधायक रायपुर गए, जहाँ एक रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा। बस में इन विधायकों के साथ दीपेंद्र हुडडा भी बैठे थे, जिन्हें विधायकों को इकट्ठा रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
Delhi | 28 MLAs are going for ‘Chintan and Prashikshan Shivir’. Out of the 28 MLAs, MLA Kiran Chaudhary and two others will also join us later: Vivek Bansal, Haryana Congress in-charge pic.twitter.com/SLkxPuLOwH
— ANI (@ANI) June 2, 2022
हरियाणा कॉन्ग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने बताया, “सभी विधायक पहुँचेंगे। हम सभी जहाँ जाएँगे वो आपको पता चल जाएगा। सभी एकजुट हैं। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर पहुँचे हैं। बस यहीं है, हम सब कहीं जाएँगे लेकिन मंजिल तो बाद में पता चलेगी। सभी विधायक एकजुट हैं। कोई विधायक नाराज नहीं है। 28 विधायक ‘चिंतन और प्रशिक्षण शिविर’ के लिए जा रहे हैं। 28 विधायकों में से विधायक किरण चौधरी और दो अन्य भी बाद में हमसे जुड़ेंगे।”
Haryana Congress MLAs arrive at Delhi airport.
— ANI (@ANI) June 2, 2022
Deepender Hooda, “They’ll attend Shivir. As far as Rajya Sabha elections are concerned, numbers will be more than the strength of Congress legislative party. BJP should take care of JJP & Independent MLAs that are supporting them.” pic.twitter.com/I3A4DZfSXx
वहीं दिल्ली में कॉन्ग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “सभी विधायक वहाँ (छत्तीसगढ़) जाएँगे। मैं बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखे।”
हरियाणा से अजय माकन को कॉन्ग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इस बार पहले से ही सचेत है ताकि कोई खेल न होने पाए। पिछले राज्य सभा चुनाव में दूध का जला कॉन्ग्रेस नेतृत्व इस बार छाछ भी फूँक-फूँक कर पी रहा है। हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटें अगस्त में खाली हो जाएँगी क्योंकि भाजपा के समर्थन से निर्दलीय चुने गए मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा और भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी के 10 विधायक निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कार्तिकेय शर्मा का समर्थन करेंगे।
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में, भाजपा के पास 40 जबकि कॉन्ग्रेस के पास 31 विधायक हैं। भाजपा की सहयोगी जजपा के पास 10 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक और सात निर्दलीय विधायक हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तीन जून है।
राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान 10 जून को होगा। राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए अब कुल पाँच प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कॉन्ग्रेस के तीन, भाजपा का एक व एक निर्दलीय उम्मीदवार है। मतदान 10 जून को होगा। राजस्थान में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन देकर कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इस कारण से कॉन्ग्रेस पार्टी ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिससे सत्तारूढ़ कॉन्ग्रेस ने अपने विधायकों को उदयपुर भेजने का फैसला किया है।