हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे और कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद शिमला के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में आज 8 जुलाई 2021 को तड़के 3.40 मिनट पर उन्होंने अंतिम साँस ली। वह काफी समय से बीमार थे। दो बार कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद भी लगातार अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था व पिछले दो दिन से वेंटीलेटर पर थे।
Himachal Pradesh | Former Himachal Pradesh Chief Minister & Congress leader Virbhadra Singh passes away at 87 after battling with prolonged illness in early hours of the day: Medical Superintendent Dr Janak Raj, Indira Gandhi Medical College and Hospital, Shimla
— ANI (@ANI) July 7, 2021
(File pic) pic.twitter.com/xPnGrpYfSI
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत कोरोना से ठीक होने के बाद और बिगड़ी थी और उपचार के लिए आइजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। हाल ही में वह 87 वर्ष के हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके निजी आवास होलीलाज लाया गया है।
Himachal Pradesh: The mortal remains of former Himachal Pradesh CM & Congress leader Virbhadra Singh brought to his residence in Shimla.
— ANI (@ANI) July 8, 2021
He passed away earlier this morning at Shimla's Indira Gandhi Medical College and Hospital. He was 87-years-old. pic.twitter.com/gCxg9Mtruq
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से कॉन्ग्रेस नेता वीरभद्र सिंह वेंटिलेटर पर थे। उन्हें साँस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी। बता दें कि वीरभद्र सिंह बीते 30 अप्रैल से शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल थे। जहाँ उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्हें दोबारा कोरोना भी हो गया था। लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी। बाद में उन्हें कोविड वार्ड से शिफ्ट किया गया था और वेंटिलेटर पर जाने के बाद वह बेहोशी में थे।
He was admitted to our hospital on April 30. He was under constant monitoring of our doctors' team. His condition deteriorated two days back & at around 4am he breathed his lasts: Medical Superintendent Dr Janak Raj, Indira Gandhi Medical College and Hospital, Shimla pic.twitter.com/6INjCxojjX
— ANI (@ANI) July 8, 2021
गौरतलब है कि वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं। वीरभद्र सिंह यूपीए सरकार में भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके थे। कॉन्ग्रेस शासन में उनके पास केंद्रीय इस्पात मंत्रालय रहा। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय भी रह चुका है।
वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ था। वीरभद्र सिंह वर्ष 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998, फिर 2003 से 2007 और 2012 से 2017 में हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह लोकसभा के लिए पहली बार 1962 में चुने गए थे।