तेलंगाना कॉन्ग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी यादव समाज के निशाने पर हैं। उनके खिलाफ समाज के लोगों ने भैंस के साथ हैदराबाद में प्रदर्शन किया है। रेड्डी पर यादव समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। उनसे माफी की माँग की गई है। ऐसा नहीं होने पर कॉन्ग्रेस मुख्यालय को घेरने की चेतावनी दी गई है।
रेवंत रेड्डी के करीब 15 दिन पुराने एक बयान को लेकर गुरुवार (25 मई 2023) को इंदिरा पार्क में प्रदर्शन किया गया। इस विरोध-प्रदर्शन में भैंस भी शामिल थे। यादव समाज के लोगों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारी लगातार कॉन्ग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
#WATCH | Telangana | Members of the Yadav community protest at Indira Park in Hyderabad, alleging that State Congress president Revanth Reddy insulted the community. They also demanded his apology to the community.
— ANI (@ANI) May 25, 2023
A protester, Gaddam Srinivas Yadav says, "Around 15 days back… pic.twitter.com/6yQRO6OJYq
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रदर्शनकारी गड्डम श्रीनिवास यादव ने कहा कि 15 दिन पहले रेवंत रेड्डी ने यादव समाज का अपमान किया था। इस पर उन्हें पूरे समाज से माफी माँगनी चाहिए। श्रीनिवास यादव ने कहा कि यदि कॉन्ग्रेस नेता माफी माँग लेते हैं तो बात यहीं खत्म हो जाएगी। लेकिन अगर उन्होंने माफी नहीं माँगी तो दिल्ली में कॉन्ग्रेस पार्टी के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार लगभग 15 दिन पहले रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के पशुपालन मंत्री तालासानी श्रीनिवास यादव के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद तेलंगाना के यादव समाज और गोल्ला कुरुमा समाज में इसे लेकर नाराजगी फैल गई। विवाद बढ़ने के बाद यादव समाज के नेता और राज्यसभा सांसद बादुगुला लिंगाइया यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेवंत रेड्डी से माफी माँगने को कहा था।