Friday, September 20, 2024
Homeराजनीति'रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहाँ राज रहे': कंगना रनौत ने की CM...

‘रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहाँ राज रहे’: कंगना रनौत ने की CM योगी से मुलाकात, मिला ‘अयोध्या वाला’ सिक्का

"उन्होंने मुझे एक सिक्का उपहार में दिया है, जो राम जन्म भूमि के पूजन में इस्तेमाल किया गया था। बहुत ही यादगार शाम रही धन्यवाद महाराज जी।"

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शुक्रवार (1 अक्टूबर 2021) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने अभिनेत्री को ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) का गिफ्ट हैंपर तोहफे में दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। एक्ट्रेस ने प्रदेश में फ‍िल्‍म सिटी के निर्माण के लिए मुख्‍यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कंगना को स्‍मृति चिह्न भी भेंट किया और कहा कि वह अयोध्‍या आएँ तो भगवान श्रीराम के दर्शन जरूर करें। इस पर कंगना ने कहा, ”रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहाँ पर राज रहे और आपको बहुत शुभकामनाएँ।”

‘क्वीन’ फिल्म की एक्ट्रेस ने सीएम योगी के साथ मुलाकात और उनके द्वारा दिए गए स्‍मृति चिह्न की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अ​काउंट पर शेयर की है। उन्होंने अपनी मुलाकात के बारे में लिखा

”मैंने उत्तर प्रदेश सरकार को हमारी फिल्म (तेजस) की शूटिंग में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान मैंने उनसे कहा कि हमारे पास उत्तर प्रदेश के एक तपस्वी राजा श्रीराम चंद्र थे और अब हमारे पास योगी आदित्यनाथ हैं, आपका शासन जारी रहे महाराज जी।”

कंगना ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे एक सिक्का उपहार में दिया है, जो राम जन्म भूमि के पूजन में इस्तेमाल किया गया था। बहुत ही यादगार शाम रही धन्यवाद महाराज जी।”

मालूम हो कि स्वदेशी उत्पादों को खास पहचान दिलाने के लक्ष्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी)’ परियोजना की शुरुआत की है। इसका उद्देश्‍य पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्‍य के सभी 75 जिलों के खास उत्पादों को इंडस्ट्री से जोड़ना है।

गौरतलब है कि कंगना इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर खासा सुर्खियों में ​हैं। ‘थलाइवी’ सिनेमा घरों में अपना कमाल दिखाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म का हिंदी वर्जन Netflix पर 25 सिंतबर 2021 को रिलीज हो गया है। जल्द ही इसका तमिल और तेलुगू वर्जन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस घी से बनता था तिरुपति का मशहूर लड्डू, उसमें मिला था बीफ-सूअर की चर्बी और मछली का तेल: लैब रिपोर्ट ने किया कन्फर्म,...

सामने आई रिपोर्ट से साफ हो गया है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं से कितना बड़ा खिलवाड़ हुआ। लड्डू में प्रयोग लाए जाने वाले घी में न केवल मछली थी बल्कि बीफ भी था।

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -