Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीतिकर्नाटक में छोटे को बड़े भाई से हार कबूल फिर सिद्धारमैया को क्यों अखर...

कर्नाटक में छोटे को बड़े भाई से हार कबूल फिर सिद्धारमैया को क्यों अखर रही ये जीत

गोकाक सीट पर रमेश जारकीहोली का 1999 से ही कब्जा रहा है। वे यहॉं से पॉंच बार विधायक रह चुके हैं। वे सिद्धारमैया के वफादार हुआ करते थे। लेकिन पिछले साल अक्टूबर में कॉन्ग्रेस के ख़िलाफ़ खुले तौर पर विद्रोह कर दिया था।

कर्नाटक में ​15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कॉन्ग्रेस को करारी हार मिली है। पार्टी की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन, उनके लिए सबसे बड़ा झटका गोकाक सीट से पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली की जीत बताई जा रही है।

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रमेश जरकीहोली ने अपने छोटे भाई और कॉन्ग्रेस उम्मीदवार लखन जारकीहोली को भारी अंतर से हराया है। कर्नाटक में येदियुरप्पा की अगुआई में बीजेपी की सरकार बनवाने में रमेश जरकीहोली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने ही 16 अन्य विधायकों के साथ बगावत की थी जिसके कारण कॉन्ग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरी थी।

अपनी हार स्वीकार करते हुए उनके छोटे भाई लखन जरकीहोली ने कहा है कि जनता ने रमेश को चुना है और वे जनादेश को स्वीकार करते हैं। उन्होंने क्षेत्र का विकास होने की उम्मीद जताई।

रमेश जरकीहोली ने PLD बैंक चुनावों के बाद अक्टूबर 2018 में कॉन्ग्रेस के ख़िलाफ़ खुले तौर पर विद्रोह कर दिया था, जहाँ उनकी प्रतिद्वंद्वी, लक्ष्मी हेब्बलकर को PLD बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। इसके अलावा, उन्होंने पूर्व जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार पर बेलगावी कॉन्ग्रेस की राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

कैबिनेट फ़ेरबदल के दौरान नगर पालिकाओं के मंत्री के रूप में हटाए जाने के लिए रमेश जरकीहोली पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से भी नाख़ुश थे। इस साल नवंबर में, रमेश जरकीहोली ने खुले तौर पर कहा था कि उन्होंने गुप्त रूप से विद्रोह की योजना बनाई थी। रमेश ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से सम्पर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुरलीधर राव के साथ बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्होंने भाजपा नेताओं से 16 विधायकों को गठबंधन में लाने का वादा किया था।

इस साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए गए विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति देने के तुरंत बाद, रमेश जारकीहोली ने कहा था कि जुलाई में सफल होने से पहले ही उन्होंने सात बार गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश की थी। उनकी जीत कर्नाटक में कॉन्ग्रेस के लिए एक बड़ा झटका सा प्रतीत हो रही है, क्योंकि गोकाक में यह चुनावी दंगल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के लिए एक व्यक्तिगत लड़ाई के रूप में थी। डीके शिवकुमार को भी बेलगावी में प्रचार करने की अनुमति नहीं दी गई थी और सूत्रों का कहना है कि अनुमति नहीं मिलने का कारण उनके ख़िलाफ़ दायर धन शोधन मामला था।

गोकाक सीट पर रमेश जारकीहोली का 1999 से ही कब्जा रहा है। वे यहॉं से पॉंच बार विधायक रह चुके हैं। वे सिद्धारमैया के वफादार हुआ करते थे। यही कारण है कि जब उन्होंने बगावत की तो शुरुआत में माना गया कि यह सिद्धारमैया के ही इशारे पर हुआ है।

कर्नाटक उपचुनाव पर कुमारस्वामी का बयान- हम दुःखी थे, लेकिन हमसे ज़्यादा दुःखी 3 और लोग थे

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया, कुमारस्वामी पर राजद्रोह, मानहानि का मुक़दमा दर्ज

कर्नाटक में कॉन्ग्रेस-जेडीएस सरकार की कब्र खोदने वाले नागराज ने खरीदी 11 करोड़ की लग्जरी कार

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -