Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीतिलालू यादव के 3 बकरों की बलि, मुझे मारने के लिए कराई थी तांत्रिक...

लालू यादव के 3 बकरों की बलि, मुझे मारने के लिए कराई थी तांत्रिक पूजा: सुशील मोदी

"लालू तीन साल पहले मुझे मारने के लिए तंत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं। अब जेल मैन्युअल की धज्जियाँ उड़ाते हुए 3 बकरों की बलि देने वाले हैं। उन्हें आभास हो चुका है कि..."

बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर जाता दिख रहा है। सभी दलों के नेता कोरोना संकट के बावजूद अपने-अपने दलों के प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं हर पार्टी जीत हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रही है। इसी बीच डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव पर अंधविश्‍वासी और तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया है।

सुशील मोदी ने बताया है कि आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राँची के केली बंगले में तीन बकरों की बलि देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लालू को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्म-कांड कराते रहे हैं। शनिवार को किए गए उनके इस ट्वीट से बिहार में सियासी माहौल गर्म हो गया है।

यही नहीं, लालू पर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट्स किए। उन्होंने चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, “चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राँची के केली बंगले में जेल मैन्युअल की धज्जियाँ उड़ाते हुए नवमी के दिन 3 बकरों की बलि देने वाले हैं। उन्हें आभास हो चुका है कि हाशिए पर पड़े कुछ दलों से गठबंधन और बड़बोले वादे पार्टी की नैया पार नहीं लगा सकते।”

उन्होंने आगे लिखा, “लालू प्रसाद को जनता पर भरोसा नहीं, इसलिए वे तंत्र-मंत्र, पशुबलि और प्रेत साधना जैसे कर्मकांड कराते रहे। इसके बावजूद वे न जेल जाने से बचे, न सत्ता बचा पाए। वे अभी 14 साल जेल में ही काट सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद इतने अंधविश्वासी हैं कि उन्होंने न केवल तांत्रिक के कहने पर सफेद कुर्ता पहनना छोड़ा, बल्कि तांत्रिक शंकर चरण त्रिपाठी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया।”

लालू प्रसाद पर तंत्र विद्या से मारने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री ने लिखा, “उसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम (मिर्जापुर) में लालू प्रसाद से तांत्रिक पूजा कराई थी। वे तीन साल पहले मुझे मारने के लिए भी तंत्रिक अनुष्ठान करा चुके हैं।”

11 साल पुरानी घटना का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा, “2009 में पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने तारेगना पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब ग्रहण के समय बिस्कुट खा लिए, तब अंधविश्वासी लालू प्रसाद ने कहा था कि इससे अकाल पड़ेगा। इसके विपरीत बिहार में एनडीए शासन के दौरान कृषि पैदावार बढ़ी।”

लालू राज के खात्मे पर सुशील मोदी ने कहा, “2005 में जब जनता ने लालू-राबड़ी के कुशासन को खारिज कर दिया, तब लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ने में डेढ़ महीने लगा दिए थे और बाद में कहा कि वे आवास की दीवार में ऐसी तंत्रसिद्ध पुड़िया रख आए हैं कि अब कोई वहाँ नहीं टिक पाएगा।” उन्होंने कहा, “उसी आवास में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल से बिहार की सेवा कर रहे हैं और राज्य विकास की मंजिलें तय कर रहा है।”

सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “26 मई, 2014 को बीजेपी के शीर्ष नेता नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तब लालू प्रसाद ने शपथ ग्रहण के मुहूर्त बेला को अशुभ बता दिया और कहा कि सरकार पाँच साल नहीं चलेगी।”

पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करते हुए सुशील मोदी ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारतीय राजनीति का परिदृश्य बदला, बल्कि भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चलाई, जनता को जन-धन खाते दिए, नौ करोड़ गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए और सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब भी दिया।”

वहीं लालू प्रसाद के अंधविश्वास के ढकोसले को लताड़ते हुए उन्होंने कहा, “तंत्र-मंत्र के अंधभक्त लालू प्रसाद जिस मोदी सरकार के बीच में गिरने के साथ देश में अस्थिरता की कुटिल कामना कर रहे थे, उसने विश्व में भारत का मान बढ़ाया और जनता के अपार समर्थन से शानदार वापसी भी की। देवी-देवता किसी की कुटिल कामना को सफल नहीं बनाते।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -