लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को राजस्थान के बाड़मेर पहुँचे। यहाँ से भाजपा के कैलाश चौधरी उम्मीदवार हैं। वहीं, छात्र नेता से राजनीति की शुरुआत करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी भी मैदान में हैं। रवींद्र अभी शिव से विधायक हैं और सोशल मीडिया पर उनके काफी चर्चे हैं। यहाँ पहुँचकर पीएम ने एक बार फिर ‘भाजपा 400 के पार’ का नारा दिया।
बाड़मेर में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये जनसैलाब, ये जनसमर्थन बताता है कि बाड़मेर की जनता BJP को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!”
पीएम मोदी ने कहा, “बाड़मेर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय जसवंत सिंह जी का क्षेत्र है। यहाँ के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है – मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी। आप इस बार भी पहले से ज्यादा वोटों से BJP को जिताएँगे। ये मेरा पक्का विश्वास है।”
ये जनसैलाब, ये जनसमर्थन बताता है कि बाड़मेर की जनता BJP को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है।
— BJP (@BJP4India) April 12, 2024
इस चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा।
ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है।
इसलिए आज पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/LH3PpwB9qD
राजस्थान की धरती को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कॉन्ग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा। जितने दिन राजस्थान में कॉन्ग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया। कॉन्ग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी। कॉन्ग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है।”
कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये लोग देश के सीमावर्ती गाँवों को देश का आखिरी गाँव कहते हैं। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गाँवों को… जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे। हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गाँवों को आखिरी गाँव नहीं, देश का प्रथम गाँव मानते हैं। हमारे लिए देश की सीमाएँ यहाँ पूरी नहीं होतीं। हमारे लिए यहाँ से देश शुरू होता है।”
हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 12, 2024
हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता है।
आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले हैं, तो मेरे बाड़मेर में भी पौने 2 लाख गरीबों को पक्के आवास… pic.twitter.com/wVSXzn7ksQ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमावर्ती इलाकों के विकास को लेकर कहा, “आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले हैं, तो मेरे बाड़मेर में भी पौने 2 लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है। भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवे बना रही है। हमने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। बाड़मेर में 72,000 करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है।”
कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “यहाँ के एयरपोर्ट में भी पिछली सरकार ने जमकर रोड़े अटकाए थे। अगर कॉन्ग्रेस ने बेवजह ब्रेक न लगाया होता तो यहाँ का एयरपोर्ट 2 साल पहले ही चालू हो जाता। कॉन्ग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है। ये मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया।”
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “वो कॉन्ग्रेस, जिसने बाबा साहब के जीते-जी उन्हें चुनाव हरवाया, उन्हें भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। आज वो मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस के मेनिफेस्टो में तो बँटवारे के गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है। जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब INDI अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार INDI अलायंस नष्ट करना चाहता है। ये कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है? जिस भारत माँ के लिए हम अपने जीवन की परवाह नहीं करते, ये कॉन्ग्रेस पार्टी उसे सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा मानती है।”
कॉन्ग्रेस के शासन में राजस्थान में हुए दंगों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “देश में राम मंदिर निर्माण का पुनीत पावन काम होता है, कॉन्ग्रेस उसका बहिष्कार करती है। रामनवमी की शोभायात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है। देश में घुसपैठिए आते हैं तो उनका स्वागत करती है। दलित और सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने वाले CAA का ये विरोध करते हैं।”