मध्य प्रदेश के रीवा में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कॉन्ग्रेस प्रत्याशी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कॉन्ग्रेस नेता का नाम हरिनारायण गुप्ता था। वह हनुमना इलाके में वार्ड नंबर 9 से निगम पार्षद का चुनाव लड़ रहे थे जहाँ उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश कुमार ने मात्र 14 वोट ज्यादा पाकर हराया।
इतने कम फर्क के कारण मिली हार ने हरिनारायण को तोड़ दिया और जैसे ही उन्हें चुनाव के नतीजे सुनने को मिले उन्हें हार्ट अटैक आ गया। खबरों के मुताबिक, पहले उनके सीने में दर्द उठा, जिसे देख कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हनुमना अस्पताल ले गए, लेकिन वहाँ उनका इलाज नहीं हो सका और वह रीवा रेफर किए गए। मगर इसी बीच उनकी साँसे रुक गईं।
रीवा हनुमना में पार्षदी का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत, वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में थे हरिनारायण गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से किया पराजित, कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडलम अध्यक्ष थे हरिनारायण।
— Durgesh Gulshan Yadav (@BagheliDurgesh) July 17, 2022
मीडिया से बातचीत में ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा, “गुप्ता हमारी पार्टी के 15 साल पुराने कार्यकर्ता है। उन्होंने ही हनुमना में पार्टी को स्थापित किया था। उनके निधन की भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। उन्होंने यहाँ पार्टी को जिताने के लिए दिन रात एक कर दिए थे। कॉन्ग्रेस को यहाँ बहुमत में जीत भी मिली लेकिन वह खुद हार गए।”
जानकारी के मुताबिक हनुमना मंडलम के कॉन्ग्रेस अध्यक्ष 40 वर्षीय हरिनारायण गुप्ता के सामने ओमप्रकाश गुप्ता भाजपा की ओर से मैदान में थे। हालाँकि उन्हें जो हार मिली वो निर्दलीय अखिलेश गुप्ता ने दी। यही गम उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। पहले खबर आई थी कि ये हार का फर्क 45 वोटो का हैं। यानी अखिलेश गुप्ता को 229 वोट मिले हैं जबकि हरिनारायण को केवल 184। हालाँकि अब पता चला है कि ये फर्क 45 नहीं बल्कि 14 वोटों का था।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 16 नगर पालिका निगम, 99 नगर पालिका परिषद और 298 नगर परिषद सहित 413 नगर पालिकाओं के लिए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 6 जुलाई और 13 जुलाई को हुए थे। आज उन्हीं चुनावों के नतीजे घोषित हो रहे हैं। भाजपा ने बुरहानपुर, सतना, खंडवा और सागर में जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली से खाता खोला है।