Thursday, November 14, 2024
Homeराजनीतिमहाराष्ट्र में ये कैसी सरकार: कोरोना बेकाबू, मिड डे मील में चारा, जिलेटिन-डेटोनेटर्स लेकर...

महाराष्ट्र में ये कैसी सरकार: कोरोना बेकाबू, मिड डे मील में चारा, जिलेटिन-डेटोनेटर्स लेकर घूम रहे बाइक सवार

"महाराष्ट्र सरकार सही तरीके से काम नहीं कर रही है। सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर किया जा रहा है। मुंबई में मुकेश अंबानी जैसे व्यक्ति असुरक्षित हैं।"

महाराष्ट्र में नवबंर 2019 में शिवसेना, कॉन्ग्रेस और एनसीपी ने मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी। उस समय से ही तीनों दलों के मतभेद और उद्धव ठाकरे में प्रशासनिक अनुभव की कमी के कारण राज्य में चीजें सरकार के नियंत्रण से बाहर होने का अंदेशा जताया जाता रहा है। ये सभी आशंकाएँ धीरे-धीरे सही साबित होती दिख रही हैं। एक तरफ राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फिर से बेकाबू होता जा रहा, दूसरी तरफ कानून-व्यवस्था की स्थिति भी लगातार बिगड़ रही है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी 2021 को विस्फोटक लदी कार मिली थी। कार से जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थीं। इस मामले में रोजाना हो रहे चौंकाने वाले खुलासों के बीच अमरावती में विस्फोटक की बड़ी खेप मिली है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमरावती जिले के तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र से जिलेटिन की 200 छड़ें और 200 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को जब पूछताछ के लिए रोका गया तो वे विस्फोटकों से भरा थैला फेंक भाग गए। पुलिस ने जब थैले को खोला तो इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक देख हड़कंप मच गया। इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई है और आगे की जाँच चल रही है।

वहीं पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाले एक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में पशु आहार चारा भेजे जाने की घटना सामने आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच सारा सामान जब्त कर लिया। इस संबंध में पुणे के मेयर का कहना है कि मिड डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित है। निगम की जिम्मेदारी केवल बच्चों के बीच खाना बाँटना है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जाँच की माँग की है।

इधर राज्य में कोरोना से हालात फिर बेकाबू हो गए हैं। शुक्रवार (19 मार्च 2021) को संक्रमण के कुल मामले 24 लाख 22 हजार हो गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 14, 400 ठीक हुए हैं, लेकिन 70 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण दर्ज की गई है। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 77 हजार 560 है। केवल महाराष्ट्र में ही 53, 208 लोगों की मौत हुई है।

राज्य की स्थिति देख भाजपा लगातार महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही है। भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार पर सही से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार सही तरीके से काम नहीं कर रही है। सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर किया जा रहा है। मुंबई में मुकेश अंबानी जैसे व्यक्ति असुरक्षित हैं। कानून-व्यवस्था की खराब हालत और भ्रष्टाचार के कारण, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीएम के इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की है।”

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्य के बिगड़ते हालात देखते हुए कहा, “महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था बर्बाद होती जा रही है। सचिन वाजे जैसे एक क्रिमिनल ऑफिसर को राज्य सरकार प्रोटेक्शन दे रही है। मैं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग करता हूँ। मैं भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र लिखूँगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिहार के एक अस्पताल से शुरू हुई दलित लड़के-मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी, मुंबई में रघुनंदन को काटकर मोहम्मद सत्तार ने कर दिया अंत:...

दरभंगा के रघुनंदन पासवान का 17 वर्षीय मुस्लिम प्रेमिका से संबंध था, जिससे लड़की के परिवार के लोग नाराज थे।

ट्रंप सरकार में हिंदू नेता भी, जानिए कौन हैं तुलसी गबार्ड जो होंगी अमेरिकी इंटेलीजेंस की मुखिया: बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भी उठा चुकी...

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड को डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस (DNI) नियुक्त किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -