महाराष्ट्र में नवबंर 2019 में शिवसेना, कॉन्ग्रेस और एनसीपी ने मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी। उस समय से ही तीनों दलों के मतभेद और उद्धव ठाकरे में प्रशासनिक अनुभव की कमी के कारण राज्य में चीजें सरकार के नियंत्रण से बाहर होने का अंदेशा जताया जाता रहा है। ये सभी आशंकाएँ धीरे-धीरे सही साबित होती दिख रही हैं। एक तरफ राज्य में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फिर से बेकाबू होता जा रहा, दूसरी तरफ कानून-व्यवस्था की स्थिति भी लगातार बिगड़ रही है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी 2021 को विस्फोटक लदी कार मिली थी। कार से जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थीं। इस मामले में रोजाना हो रहे चौंकाने वाले खुलासों के बीच अमरावती में विस्फोटक की बड़ी खेप मिली है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमरावती जिले के तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र से जिलेटिन की 200 छड़ें और 200 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को जब पूछताछ के लिए रोका गया तो वे विस्फोटकों से भरा थैला फेंक भाग गए। पुलिस ने जब थैले को खोला तो इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक देख हड़कंप मच गया। इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई है और आगे की जाँच चल रही है।
वहीं पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाले एक स्कूल में बच्चों के मिड डे मील में पशु आहार चारा भेजे जाने की घटना सामने आई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच सारा सामान जब्त कर लिया। इस संबंध में पुणे के मेयर का कहना है कि मिड डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित है। निगम की जिम्मेदारी केवल बच्चों के बीच खाना बाँटना है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जाँच की माँग की है।
Maharashtra: A Govt school in Pune received cattle fodder, instead of mid-day meal for students.
— ANI (@ANI) March 19, 2021
Pune Mayor says, “Mid-day meal scheme is run by state govt. Municipal corporation is responsible for only distribution among students. It’s very unfortunate. An inquiry is demanded.” pic.twitter.com/9cO1wcfefQ
इधर राज्य में कोरोना से हालात फिर बेकाबू हो गए हैं। शुक्रवार (19 मार्च 2021) को संक्रमण के कुल मामले 24 लाख 22 हजार हो गए। पिछले 24 घंटे में राज्य में 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 14, 400 ठीक हुए हैं, लेकिन 70 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण दर्ज की गई है। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 77 हजार 560 है। केवल महाराष्ट्र में ही 53, 208 लोगों की मौत हुई है।
Maharashtra reports 25,681 new #COVID19 cases, 14,400 recoveries and 70 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) March 19, 2021
Total cases 24,22,021
Total recoveries 21,89,965
Death toll 53,208
Active cases 1,77,560 pic.twitter.com/2MVztDU6sM
राज्य की स्थिति देख भाजपा लगातार महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही है। भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार पर सही से काम नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार सही तरीके से काम नहीं कर रही है। सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर किया जा रहा है। मुंबई में मुकेश अंबानी जैसे व्यक्ति असुरक्षित हैं। कानून-व्यवस्था की खराब हालत और भ्रष्टाचार के कारण, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीएम के इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की है।”
Maharashtra govt is not working properly, everything is done at the will of officers, person like Mukesh Ambani is unsafe in Mumbai. Due to poor law&order situation & corruption, I’ve written to HM Amit Shah for CM’s resignation & President’s Rule in state: BJP MP Narayan Rane pic.twitter.com/TMkDaPyjhW
— ANI (@ANI) March 19, 2021
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्य के बिगड़ते हालात देखते हुए कहा, “महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था बर्बाद होती जा रही है। सचिन वाजे जैसे एक क्रिमिनल ऑफिसर को राज्य सरकार प्रोटेक्शन दे रही है। मैं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग करता हूँ। मैं भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र लिखूँगा।”
Law & order situation is worsening in Maharashtra. A criminal officer like Sachin Waze was given protection by the state govt. I demand that President’s rule be implemented in Maharashtra. I will also write to Home Minister Amit Shah regarding this: Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/7Qca3jbDtU
— ANI (@ANI) March 19, 2021