Tuesday, October 15, 2024
Homeराजनीतिहर जगह 'मोदी का परिवार'… BJP नेताओं ने एकजुट होकर दिया लालू यादव को...

हर जगह ‘मोदी का परिवार’… BJP नेताओं ने एकजुट होकर दिया लालू यादव को करारा जवाब, तेलंगाना के कॉन्ग्रेसी CM ने भी PM को कहा- ‘बड़ा भाई’

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया।

पटना में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार न होने का मामला उठाया, तो अब हर तरफ मोदी का परिवार ही नजर आने लगा है।बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं। बीजेपी नेताओं के इस कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है।

लालू यादव ने पीएम मोदी पर किया था कमेंट

दरअसल बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार (03 मार्च 2024) को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली’ के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा, ‘अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें हाँकते रहते हैं। वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुँडवानी चाहिए। मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी माँ की मृत्यु हो गई।’

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (04 मार्च 2024) को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी आरजेडी सुप्रीमो पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूँ मोदी का परिवार।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट। भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मैं इनपर सवाल उठाता हूँ तो कहते हैं मोदी का परिवार नहीं… अब कह देंगे तुम कभी जेल नहीं गए इसलिए नेता नहीं बन सकते। मेरा जीवन खुली किताब जैसा, मेरी पल-पल की खबर देश रखता है। पूरा देश ही मेरा परिवार है।’

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया। गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी तक। सभी ने अपनी प्रोफाइल में मोदी का परिवार जोड़ लिया।

सभी नेताओं के एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट

तेलंगाना के कॉन्ग्रेसी मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को कहा भाई, गुजरात मॉडल पर आगे बढ़ने की कही बात

पीएम मोदी जब तेलंगाना में बोल रहे थे, उसी समय मंच पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी को बड़ा भाई कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेलंगाना भी गुजरात मॉडल की तरह काम कर रहा है। रेड्डी ने कहा कि वो केंद्र सरकार से झगड़ा करने की जगह, केंद्र सरकार का समर्थन चाहते हैं। रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना पीएम मोदी के भारत को पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद मेट्रो परिजोयना के लिए तेलंगाना सरकार अपनी तरफ से पूरा फंड देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -