लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज समाप्त हुआ। शाम साढ़े छह बजे से तमाम मीडिया चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाने शुरू कर दिए। लगभग सारे एग्जिट पोल भाजपा गठबंधन मतलब NDA की सरकार बनने को लेकर रुझान दिखा चुके हैं। मतलब कॉन्ग्रेस के पास नंबर्स नहीं आने वाले हैं।
Who will be forming the government?
— Sonakshi Patel (@Sonakshi_PateL1) May 19, 2019
❤ For Modi
Retweet for Rahul and others#ExitPoll2019 #ElectionResults pic.twitter.com/20qFj2V2yF
मीडिया चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कुछ ‘जागरूक’ लोग ऐसे भी रहे जो एग्जिट पोल न सही, लेकिन पोल खूब चला रहे थे। ऐसी ही एक यूजर हैं सोनाक्षी पटेल। इन्होंने एक ट्वीट किया – सरकार किसकी बन रही है? मोदी के लिए लव वाला बटन दबाएँ, राहुल और सहयोगियों के लिए रिट्वीट करें। कॉन्ग्रेस के आधिकारिक हैंडल से इस ट्वीट को रिट्वीट किया गया।
मतलब कॉन्ग्रेस ने 23 तारीख को चुनाव नतीजे आने तक का भी इंतजार करना जरूरी नहीं समझा। समझे भी कैसे! देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कॉन्ग्रेस भी उमर अबदुल्ला के ट्वीट से सहमत हो गई है। उमर ने भी सभी एग्जिट पोल को गलत मानने से इनकार कर दिया और 23 मई को इंतजार करने की सिफारिश की थी।
Every single exit poll can’t be wrong! Time to switch off the TV, log out of social media & wait to see if the world is still spinning on its axis on the 23rd.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 19, 2019