राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता डॉ. सैयद असद अब्बास को नोटिस जारी किया है। सैयद असद अब्बास को यह नोटिस भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर सेक्सिस्ट टिप्पिणियों को लेकर दिया गया है।
AAP नेता ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान अपना आपा खो दिया था और लाइव टीवी पर ही नुपूर शर्मा के लिए ‘बालाजी एक्ट्रेस, गुंडा और आंटी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अब्बास को जारी नोटिस में उनकी आपत्तिजनक और गलत टिप्पणियों के लिए ‘संतोषजनक स्पष्टीकरण’ देने को कहा है। उन्होंने भाजपा नेता से इसे व्यवहार के लिए उनसे माफी माँगने को भी कहा है।
:@NCWIndia has issued notice to MC Abbas for using a sexual slur & attacking my character on 10 PM @republic debate dt 24/7/2020
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) July 27, 2020
I thank NCW chief Smt @sharmarekha ji for taking cognizance of the matter & forwarding the complaint to @DgpKarnataka#MeToo#WeStandWithNupurSharma pic.twitter.com/TP9zFSr1Sq
नोटिस में लिखा गया है, “राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक सार्वजनिक शख्सियत के ऐसे गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक विचारों की कड़ी निंदा और विरोध करता है। यह महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है और सामान्य रूप से भारतीय महिलाओं की गरिमा को आघात पहुँचाता है।”
राष्ट्रीय महिला आयोग चेयरपर्सन ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को भी पत्र लिखा है। इसमें मामले की जाँच करने और ईमेल या फैक्स के माध्यम से आयोग को सूचित करने के लिए अनुरोध किया गया है।
गौरतलब है कि 24 जुलाई को रिपब्लिक टीवी के एक डिबेट के दौरान AAP नेता सैयद असद अब्बास ने अपना धैर्य खो दिया और भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर उनके महिला होने को लेकर तंज करने लगे। डिबेट के दौरान डॉ. अब्बास नुपूर शर्मा के जवाब से भड़क गए और गालियाँ देने लगे। उन्होंने कहा कि ‘तुम आरएसएस, तुम गुंडों, तुम उपद्रवियों’ के साथ एक समस्या है।
उन्होंने आगे कहा कि नूपुर शर्मा जैसे लोग ‘प्राइम टाइम की राखी सावंत’ के अलावा कुछ नहीं हैं। इतना ही काफी नहीं था, डॉ. अब्बास ने नुपुर शर्मा से कहा, “आंटी जी, जाकर एकता कपूर के धारावाहिक में शामिल हो जाइए’ और फिर उन्हें ‘एकता कपूर वैम्प’ कहा।