Sunday, June 15, 2025
Homeराजनीतिनुपूर शर्मा से माँगो माफी: AAP के सैयद अब्बास को NCW का नोटिस, टीवी...

नुपूर शर्मा से माँगो माफी: AAP के सैयद अब्बास को NCW का नोटिस, टीवी डिबेट में दी थी गाली

AAP नेता ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान अपना आपा खो दिया था और लाइव टीवी पर ही नुपूर शर्मा के लिए ‘बालाजी एक्ट्रेस, गुंडा और आंटी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता डॉ. सैयद असद अब्बास को नोटिस जारी किया है। सैयद असद अब्बास को यह नोटिस भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर सेक्सिस्ट टिप्पिणियों को लेकर दिया गया है।

AAP नेता ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान अपना आपा खो दिया था और लाइव टीवी पर ही नुपूर शर्मा के लिए ‘बालाजी एक्ट्रेस, गुंडा और आंटी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अब्बास को जारी नोटिस में उनकी आपत्तिजनक और गलत टिप्पणियों के लिए ‘संतोषजनक स्पष्टीकरण’ देने को कहा है। उन्होंने भाजपा नेता से इसे व्यवहार के लिए उनसे माफी माँगने को भी कहा है।

नोटिस में लिखा गया है, “राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक सार्वजनिक शख्सियत के ऐसे गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक विचारों की कड़ी निंदा और विरोध करता है। यह महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है और सामान्य रूप से भारतीय महिलाओं की गरिमा को आघात पहुँचाता है।”

राष्ट्रीय महिला आयोग चेयरपर्सन ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को भी पत्र लिखा है। इसमें मामले की जाँच करने और ईमेल या फैक्स के माध्यम से आयोग को सूचित करने के लिए अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि 24 जुलाई को रिपब्लिक टीवी के एक डिबेट के दौरान AAP नेता सैयद असद अब्बास ने अपना धैर्य खो दिया और भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर उनके महिला होने को लेकर तंज करने लगे। डिबेट के दौरान डॉ. अब्बास नुपूर शर्मा के जवाब से भड़क गए और गालियाँ देने लगे। उन्होंने कहा कि ‘तुम आरएसएस, तुम गुंडों, तुम उपद्रवियों’ के साथ एक समस्या है।

उन्होंने आगे कहा कि नूपुर शर्मा जैसे लोग ‘प्राइम टाइम की राखी सावंत’ के अलावा कुछ नहीं हैं। इतना ही काफी नहीं था, डॉ. अब्बास ने नुपुर शर्मा से कहा, “आंटी जी, जाकर एकता कपूर के धारावाहिक में शामिल हो जाइए’ और फिर उन्हें ‘एकता कपूर वैम्प’ कहा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -