केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बीते दिनों प्याज से लेकर जीडीपी पर दिए बयानों पर विरोधियों द्वारा खूब ट्रोल किया गया। उनके रहन-सहन से लेकर उनकी जवाब देने की क्षमता पर सवाल उठाए गए। लेकिन, सभी आलोचनाओं का मुँहतोड़ जबाव देते हुए वो आज दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं।
फोर्ब्स ने दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इसमें निर्मला सीतारमण को 34वें नंबर पर रखा गया है।
निर्मला सीतारमण के अलावा दो अन्य भारतीय महिलाओं ने भी इस सूची में अपनी जगह बनाई। इनमें से एक एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ और एचसीएल टेक की वाइस चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा 54वें और दूसरी बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ 65वें नंबर पर हैं।
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस सूची में लगातार नौंवी बार पहले स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल है। इसके बाद यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लगार्ड (Christine Lagarde) हैं। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) तीसरे नंबर पर हैं। लिस्ट में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी हैं।
Introducing: The World’s Most Powerful Women 2019 https://t.co/p9iLTLZgn8 #PowerWomen pic.twitter.com/KKKIz6B7IX
— Forbes (@Forbes) December 12, 2019
टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईय़र ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) ने इस लिस्ट में पहली बार अपनी जगह बनाई है। फोर्ब्स मैगजीन का कहना है, “2019 में दुनिया भर की महिलाओं ने सरकार, बिजनेस, फिलैंथ्रॉपी (दान) और मीडिया के क्षेत्र अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है। इन्होंने अपनी एक नई राह तैयार की है।”
बता दें, इस लिस्ट में 23 महिलाएँ ऐसी हैं जिन्होंने पहली बार फोर्ब्स की सूची में अपनी जगह बनाई। इसमें एक नाम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी है। जो भारत की पहली फुल टाइम पहली महिला फाइनेंस मिनिस्टर हैं। इससे पहले इंदिरा गाँधी ने प्रधानमंत्री रहते यह पोर्टफोलियो अपने पास रखा था। वहीं, HCL की CEO होने के नाते रोशनी 8.9 अरब डॉलर की इस कंपनी के सारे रणनीतिक फैसले लेती हैं। वह कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉनसिबिलिटी कमिटी की चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं।
34 chief executives made the 2019 #PowerWomen rankings, including No. 54 Roshni Nadar Malhotra, CEO of HCL Corporation pic.twitter.com/zxzKPdiJFb
— Forbes (@Forbes) December 12, 2019
सूची में शामिल एक अन्य महिला शॉ देश की ऐसी सबसे अमीर महिला हैं जिन्होंने अपनी पूरी संपति स्वयं कमाई है। देश की सबसे बड़ी बॉयो फार्मास्यूटिकल कंपनी बायकॉन की शुरुआत उन्होंने की। इस कंपनी का मार्केट अब अमेरिका में भी बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हालिया सत्र के दौरान लोकसभा में वित्त मंत्री को निर्बला कह दिया था। चौधरी ने कहा था, “हम आपका सम्मान करते हैं मगर कभी-कभी आपको ‘निर्बला सीतारमण’ कहने का मन करता है, क्योंकि आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वह कह भी नहीं पाती हैं।”