Tuesday, April 30, 2024
HomeराजनीतिINDI गठबंधन की डूबती नाव से अब NC कूदी, अकेले लड़ेगी चुनाव: फारूक अब्दुल्ला...

INDI गठबंधन की डूबती नाव से अब NC कूदी, अकेले लड़ेगी चुनाव: फारूक अब्दुल्ला ने मोदी लहर में ‘घर वापसी’ के भी दिए संकेत

इंडी गठबंधन को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक एक करके सारे साथी दूर होते जा रहे हैं। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इंडी गठबंधन की जगह अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

इंडी गठबंधन को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक एक करके सारे साथी दूर होते जा रहे हैं। अब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इंडी गठबंधन की जगह अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (15 फरवरी 2024) को इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस इस साल के लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। यही नहीं, उन्होंने एनडीए से भी जुड़ने के संकेत दिए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में संसदीय चुनावों के साथ चुनाव शुरू होंगे। रही बात सीट बँटवारे की तो नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।” इंडी गठबंधन के तमाम साथियों ने एक-एक करके अपनी राहें जुदा कर ली है। ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल के बाद अब फारूक अब्दुल्ला का ये ऐलान उस गठबंधन के ताबूत में एक और कील की तरह है।

गुपकार गठबंधन के साथी क्या करेंगे?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में गुपकार नाम का गठबंधन है, जिसमें महबूबा मुफ्ती की पीडीपी समेत कई पार्टियाँ शामिल हैं। वहीं फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए से भी जुड़ने के संकेत दिए हैं। आजतक से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूँगा। वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएँगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा। फारूक अब्दुल्ला ने एनडीए में शामिल होने पर कहा कि हम भविष्य में एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं को नकार नहीं सकते। उन्होंने बताया कि इंडिया ब्लॉक में सीटों की शेयरिंग पर बातचीत फेल हो गई, जिसकी वजह से ये फैसला लिया है।

अरविंद केजरीवाल-ममता बनर्जी भी कर चुके हैं राह अलग

फारूक अब्दुल्ला से पहले ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, जयंत चौधरी जैसे साथी इंडी गठबंधन को छोड़ चुके हैं। ममता बनर्जी पहले ही पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब और चंडीगढ़ में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तो आप ने अरुणाचल प्रदेश में भी पार्टी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है।

यही नहीं, दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने 7 में से 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा नीतीश कुमार, जिन्होंने इस इंडी गठबंधन को खड़ा किया, वो इंडी गठबंधन को छोड़कर एनडीए में आ चुके हैं और बिहार में सत्ता बदल चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में सपा और इंडी गठबंधन के साथ रहे जयंत चौधरी भी इंडी गठबंधन से अलग होकर एनडीए में आ चुके हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -