प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (फरवरी 26, 2020) को फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बजट के कार्यान्वयन पर बोलते हुए देश की इकोनॉमी में बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर पर बात की। देश के फाइनेंशियल सेक्टर को लेकर सरकार का विजन बिलकुल स्पष्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में कोई भी डिपोजिटर हो या कोई भी इन्वेस्टर, दोनों ही विश्वास और पारदर्शिता का अनुभव करें, ये उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
PM Shri @narendramodi addresses webinar on implementation of Budget in financial services sector. https://t.co/aHjrFufxxF
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
उन्होंने कहा, देश की वित्तीय व्यवस्था चलती हुई अगर किसी एक बात पर टिकी हुई है तो वो है- विश्वास। विश्वास- अपनी कमाई की सुरक्षा का। विश्वास- निवेश के फलने फूलने का। विश्वास-देश के विकास का। पीएम ने बताया कि लगभग 10 साल पहले अग्रेसिव लेंडिंग (ऋण) देने के नाम पर देश के वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र को कमजोर कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने कुछ कदम उठाए हैं और एनपीए की रिपोर्टिंग को अनिवार्य बना दिया है।
The country’s financial and banking sector was weakened in the name of aggressive lending about 10 years ago.
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
We’ve taken several steps to resolve non-transparent trading culture.
We’ve made reporting of NPAs compulsory, instead of putting them under the carpet.
– PM Modi
प्राथमिकताओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सामान्य परिवारों की कमाई की सुरक्षा, गरीब तक सरकारी लाभ की प्रभावी और लीकेज फ्री डिलीवरी, देश के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े निवेश को प्रोत्साहन, ये सभी उनकी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री ने इस साल के बजट के फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े पहलुओं के बारे में कहा कि हमारा ये लगातार प्रयास है कि जहाँ संभव हो वहाँ प्राइवेट उद्यम को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए। लेकिन इसके साथ-साथ बैंकिंग और बीमा में पब्लिक सेक्टर की भी एक प्रभावी भागीदारी अभी देश की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा। आत्मनिर्भर भारत, हमारे MSMEs से बनेगा, हमारे स्टार्ट अप्स से बनेगा।
आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा।
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
आत्मनिर्भर भारत छोटे-छोटे शहरों के, गांवों के लोगों के परिश्रम से बनेगा।
आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा।
– पीएम @narendramodi
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ बड़े उद्योगों या बड़े शहरों से नहीं बनेगा। आत्मनिर्भर भारत गाँव में, छोटे शहरों में छोटे-छोटे उद्यमियों के, सामान्य भारतीयों के परिश्रम से बनेगा। आत्मनिर्भर भारत किसानों से, कृषि उत्पादों को बेहतर बनाने वाली इकाइयों से बनेगा।
वह बोले, “आप सभी भली-भाँति जानते हैं कि हमारे Fintech Start ups आज बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस सेक्टर में हर संभावनाओं को एक्स्प्लोर कर रहे हैं। कोरोना काल में भी जितनी Start Up Deals हुई हैं, उनमें हमारे Fintechs की हिस्सेदारी बहुत अधिक रही है।”
हमारे Fintech Start ups आज बेहतरीन काम कर रहे हैं और इस सेक्टर में हर संभावनाओं को एक्स्प्लोर कर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
कोरोना काल में भी जितनी Start Up Deals हुई हैं, उनमें हमारे Fintechs की हिस्सेदारी बहुत अधिक रही है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/BEk7hMbzd5
वह बताते हैं कि प्रौद्योगिकी की बेहतर मदद ने पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय समावेशन में गहरी भूमिका निभाई है। आज, 130 करोड़ भारतीयों के पास आधार है और 41 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन खाते हैं। 55% से अधिक ऐसे खाते महिलाओं के हैं और लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपए के हैं।
Better help of technology has played a keen role in financial inclusion in the last few years. Today, 130 crore Indians have Aadhar and over 41 crore people have Jan Dhan Accounts.
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
Over 55% such accounts belong to women and have nearly Rs 1.5 lakh crore.
– PM @narendramodi
आगे उन्होंने कहा मुद्रा योजना से ही बीते सालों में करीब 15 लाख करोड़ रुपए का ऋण छोटे उद्यमियों तक पहुँचा है। इसमें भी लगभग 70% महिलाएँ हैं और 50% से ज्यादा दलित, वंचित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उद्यमी हैं।
मुद्रा योजना से ही बीते सालों में करीब 15 लाख करोड़ रुपए का ऋण छोटे उद्यमियों तक पहुंचा है।
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
इसमें भी लगभग 70% महिलाएं हैं और 50% से ज्यादा दलित, वंचित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उद्यमी हैं।
– पीएम @narendramodi
पीएम मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसका मंत्र फाइनेंशल सेक्टर पर स्पष्ट दिख रहा है। आज गरीब हो, किसान हो, पशुपालक हो, मछुआरे हो, छोटे दुकानदार हो सबके लिए क्रेडिट एक्सेस हो पाया है।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इसका मंत्र फाइनेंशल सेक्टर पर स्पष्ट दिख रहा है।
— BJP (@BJP4India) February 26, 2021
आज गरीब हो, किसान हो, पशुपालक हो, मछुआरे हो, छोटे दुकानदार हो सबके लिए क्रेडिट एक्सेस हो पाया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/QMef03vE73